isro e0a495e0a4be lvm 3 e0a4b0e0a589e0a495e0a587e0a49f e0a4b5e0a4a8e0a4b5e0a587e0a4ac e0a495e0a587 36 e0a4b8e0a587e0a49fe0a587e0a4b2e0a4be
isro e0a495e0a4be lvm 3 e0a4b0e0a589e0a495e0a587e0a49f e0a4b5e0a4a8e0a4b5e0a587e0a4ac e0a495e0a587 36 e0a4b8e0a587e0a49fe0a587e0a4b2e0a4be 1

हाइलाइट्स

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने रॉकेट एलवीएम-3 को लेकर की बड़ी घोषणा
22-23 अक्टूबर की मध्यरात्रि से शुरू हो जाएगा लॉन्च का काउंटडाउन

बेगंलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट प्रक्षेपण यान मार्क-3 (एलवीएम-3) के जरिए श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 36 ब्राडबैंड संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुक्रवार आधी रात के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी. इसरो ने यहां एक बयान में कहा कि ‘एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन’ का प्रक्षेपण 22-23 अक्टूबर की मध्यरात्रि को प्रस्तावित है.

गौरतलब है कि ‘वनवेब’ एक निजी उपग्रह संचार कंपनी है. भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है. बयान में कहा गया कि इस अभियान से एलवीएम-3 को वैश्विक वाणिज्यिक लॉन्च सेवा क्षेत्र में खास पहचान मिलेगी.

अगले साल 36 वनवेब उपग्रहों को भेजा जाएगा

अंतरिक्ष विभाग के तहत कार्य करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (एनएसआईएल) का कहना है कि यह एनएसआईएल के माध्यम से एलवीएम-3 के जरिए पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण है.

ये भी पढ़ें: कब होगा चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण? इसरो प्रमुख सोमनाथ ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि अगले साल की पहली छमाही में एलवीएम-3 द्वारा 36 वनवेब उपग्रहों को भेजा जाएगा.

Tags: ISRO

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Zika Virus Treatment: जीका वायरस से संक्रमित होने पर क्या करें? डॉक्टर से जानें जरूरी बातें