
हाइलाइट्स
आज है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का अंतिम दिन
रविवार को शाम आठ बजे तक करीब 54 लाख रिटर्न दाखिल
30 जुलाई तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे
नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2021-22 (AY 2022-23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने के आखिरी तारीख के दिन रविवार को रात दस बजे तक 63.47 लाख रिटर्न जमा किए जा चुके थे. इससे पहले 30 जुलाई, 2022 तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे.
अंतिम एक घंटे में 4.6 लाख रिटर्न दाखिल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट में बताया कि रविवार को रात दस बजे तक 63,47,054 आईटीआर जमा किए जा चुके हैं जिनमें से 4,60,496 रिटर्न तो अंतिम एक घंटे में ही दाखिल किए गए.
Statistics of Income Tax Returns filed today.
63,47,054 #ITRs have been filed upto 2200 hours today & 4,60,496 #ITRs filed in the last 1hr.
For any assistance, pl connect on [email protected] or on our help desk nos 1800 103 0025 & 1800 419 0025.
We will be glad to assist!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 31, 2022
सोशल मीडिया पर आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइ तय की हुई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे लेट फीस के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर आईटीआर जमा कर दें. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए लोग आईटीआर भरने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों ट्विटर पर कई हैशटैग ट्रेंड हुए और आज भी हो रहे हैं.
कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक भरना होता है रिटर्न
आईटी रिटर्न भरने की तारीख टैक्सपेयर्स की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है. नौकरीपेशा लोगों को आईटीआर 31 जुलाई तक भरना होता है जबकि कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक रिटर्न भरना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Income tax, Income tax department, Income tax return, ITR, ITR filing
FIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 21:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)