itr filing 2022 e0a486e0a488e0a49fe0a580e0a486e0a4b0 e0a49ce0a4aee0a4be e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0
itr filing 2022 e0a486e0a488e0a49fe0a580e0a486e0a4b0 e0a49ce0a4aee0a4be e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0 1

हाइलाइट्स

आज है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का अंतिम दिन
रविवार को शाम आठ बजे तक करीब 54 लाख रिटर्न दाखिल
30 जुलाई तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे

नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2021-22 (AY 2022-23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने के आखिरी तारीख के दिन रविवार को रात दस बजे तक 63.47 लाख रिटर्न जमा किए जा चुके थे. इससे पहले 30 जुलाई, 2022 तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे.

अंतिम एक घंटे में 4.6 लाख रिटर्न दाखिल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट में बताया कि रविवार को रात दस बजे तक 63,47,054 आईटीआर जमा किए जा चुके हैं जिनमें से 4,60,496 रिटर्न तो अंतिम एक घंटे में ही दाखिल किए गए.

सोशल मीडिया पर आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइ तय की हुई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे लेट फीस के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर आईटीआर जमा कर दें. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए लोग आईटीआर भरने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों ट्विटर पर कई हैशटैग ट्रेंड हुए और आज भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ITR Update : आपकी सैलरी में ही शामिल होती है 10 तरह की टैक्‍स छूट, क्‍या आपने आईटीआर में किया है क्‍लेम?

कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक भरना होता है रिटर्न

आईटी रिटर्न भरने की तारीख टैक्सपेयर्स की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है. नौकरीपेशा लोगों को आईटीआर 31 जुलाई तक भरना होता है जबकि कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक रिटर्न भरना होता है.

Tags: Income tax, Income tax department, Income tax return, ITR, ITR filing

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Explained : कार्ड टोकनाइजेशन क्या है, इससे आपको क्या फायदा होगा, समझें सब कुछ