jammu kashmir e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a587 e0a485e0a4a8e0a482e0a4a4e0a4a8e0a4bee0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a581
jammu kashmir e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a587 e0a485e0a4a8e0a482e0a4a4e0a4a8e0a4bee0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a581 1

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag) में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen ) के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के शितिपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे.

मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के थे सदस्य
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के चाकवानगुंड निवासी इश्फाक अह गनी और अवंतीपुरा के डोगरीपुरा निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई है. दोनों प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे. वे कई आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त रहे थे.’’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से सेना कड़ाई के साथ आतंवाद के खात्मे के लिए जुटी हुई है. सेना और राज्य की पुलिस की सख्ती देख आतंकवादियों में हताशा नजर आने लगी है. हताश आतंकी कभी नौकरी पेशे वालों को अपना शिकार बनाते हैं तो कभी मासूम और बेगुनाहों पर हमला करते हैं.

बारामूला में आतंकियों का एक सहयोगी हुआ गिरफ्तार
अनंतनाग से पहले पुलिस ने बारामूला जिले में आतंकवादी के एक सहयोगी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में औथुरा बाला पुल पर वाहन जांच चौकी बनाई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान संयुक्त दल ने एक व्यक्ति की गतिविधि पर संदेह होने पर उसे रोका.

READ More...  Ankita Bhandari Murder Case: आरोपी पुलकित आर्य ने SIT के सामने खोले राज, इस डर से की थी हत्या

उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन संयुक्त दल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया आतंकवादी के सहयोगी की पहचान श्रकवाड़ा करेरी निवासी मोहम्मद सलीम खान के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान खान के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और पांच गोलियों सहित अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये.

Tags: Encounter, Jammu kashmir, Terrorist Encounter

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)