
रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी के झांसी में 15 अक्टूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा. शास्त्री विश्व भारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा झांसी के विख्यात समाजसेवी रहे आचार्य डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि पर इसका आयोजन होगा. इस दौरान दवा भी नि:शुल्क दी जाएगी. जबकि शिविर सुबह 9 बजे से सीपरी बाजार के नानक गंज में स्थित शास्त्री सर्वोदय अस्पताल में शुरू होगा. शिविर का उद्घाटन झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय और झांसी रेंज के डीआईजी जोगिंदर कुमार द्वारा किया जाएगा.
स्वास्थ्य शिविर में नेत्र से सम्बन्धित समस्याओं की जांच की जायेगी. इसके साथ ही दांत से जुड़ी बीमारियों के लिए भी शिविर में डॉक्टर होंगे. साथ ही डायबिटीज की जांच, महिलाओं से संबंधित बिमारियों की जांच के साथ ही अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं की जांच भी यहां निःशुल्क की जायेगी. जांच के साथ ही शिविर में आने वाले लोगों को दवाईयां भी मुफ्त दी जायेंगी. शिविर में झांसी के मशहूर डॉ. महेंद्र शर्मा और उनकी टीम यहां रोगियों की जांच करेगी. शिविर दोपहर 12 बजे तक चलेगा.
सुरेश चंद्र शास्त्री ने झांसी को समर्पित किया जीवन
शोध संस्थान की निदेशक डॉ. नीति शास्त्री ने बताया कि डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री का पूरा जीवन झांसी के लोगों की सेवा में बीता. उनकी स्मृति में ही हर वर्ष संस्थान द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा करने के लिए एक विचार संगोष्ठी का आयोजन भी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health Facilities, Jhansi news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 14:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)