jhansi e0a49de0a4bee0a482e0a4b8e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a487e0a4b8 e0a49ce0a497e0a4b9 e0a495e0a4b2 e0a4b2e0a497e0a587e0a497e0a4be
jhansi e0a49de0a4bee0a482e0a4b8e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a487e0a4b8 e0a49ce0a497e0a4b9 e0a495e0a4b2 e0a4b2e0a497e0a587e0a497e0a4be 1

रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. यूपी के झांसी में 15 अक्टूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा. शास्त्री विश्व भारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा झांसी के विख्यात समाजसेवी रहे आचार्य डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि पर इसका आयोजन होगा. इस दौरान दवा भी नि:शुल्‍क दी जाएगी. जबकि शिविर सुबह 9 बजे से सीपरी बाजार के नानक गंज में स्थित शास्त्री सर्वोदय अस्पताल में शुरू होगा. शिविर का उद्घाटन झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय और झांसी रेंज के डीआईजी जोगिंदर कुमार द्वारा किया जाएगा.

स्वास्थ्य शिविर में नेत्र से सम्बन्धित समस्याओं की जांच की जायेगी. इसके साथ ही दांत से जुड़ी बीमारियों के लिए भी शिविर में डॉक्टर होंगे. साथ ही डायबिटीज की जांच, महिलाओं से संबंधित बिमारियों की जांच के साथ ही अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं की जांच भी यहां निःशुल्क की जायेगी. जांच के साथ ही शिविर में आने वाले लोगों को दवाईयां भी मुफ्त दी जायेंगी. शिविर में झांसी के मशहूर डॉ. महेंद्र शर्मा और उनकी टीम यहां रोगियों की जांच करेगी. शिविर दोपहर 12 बजे तक चलेगा.

सुरेश चंद्र शास्त्री ने झांसी को समर्पित किया जीवन
शोध संस्थान की निदेशक डॉ. नीति शास्त्री ने बताया कि डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री का पूरा जीवन झांसी के लोगों की सेवा में बीता. उनकी स्मृति में ही हर वर्ष संस्थान द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा करने के लिए एक विचार संगोष्ठी का आयोजन भी होगा.

READ More...  Jhansi: खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में फेल हुआ दाऊ का समोसा! स्वाद के चक्कर में बिगड़ न जाए सेहत

Tags: Health Facilities, Jhansi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)