
मुंबई. रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट (JioMart) और स्मार्ट स्टोर्स (SMART Stores) ने गुरुवार को भारत के सबसे बड़े ओमनीचैनल दिवाली फिएस्टा में से एक बेस्टिवल सेल (Bestival Sale) के रोल-आउट की घोषणा की. बेस्टिवल सेल 14 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी. यह सेल ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म जियोमार्ट के साथ-साथ 3000+ स्मार्ट स्टोर्स पर लाइव होगी, जिसमें देश भर में स्मार्ट बाजार, स्मार्ट सुपरस्टोर और स्मार्ट प्वाइंट शामिल हैं. इस सेल में ग्राहक 80 फीसदी तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
पिछले 2 सालों में स्मार्ट स्टोर्स ने वैल्यू शॉपिंग, डेस्टिनेशन शॉपिंग और कन्वीनियंस शॉपिंग फार्मेट में विस्तार किया है. फिजिकल स्टोर्स के इस विशाल नेटवर्क के साथ मजबूत पार्टनर नेटवर्क, सोर्सिंग क्षमता और रिलायंस रिटेल के 20 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड कस्टमर बेस है. बेस्टिवल सेल के दौरान ऑनलाइन जियोमार्ट और पड़ोस के स्मार्ट स्टोर पर कंपनी विशेष ऑफर और डील्स, बैंक टाई-अप और स्पेशल डिस्काउंट देगी.
80% तक की बचत कर सकते हैं ग्राहक
खरीदार विभिन्न कैटेगरी में 80% तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं और इस सीजन में अपनी त्योहारी जरूरतों को पूरा करने के लिए दीया, मोमबत्तियां, गिफ्ट, मिठाई, स्नैक्स और रंगोली पर दीवाली स्पेशल डील्स को चुन सकते हैं. इसके अलावा वे भारतीय मिठाई और ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट पैक पर 50% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
दिवाली स्पेशल ऑफर्स:
>> एक्पोलसिव इलेक्ट्रॉनिक डील्स: टीवी, स्मार्टवॉच, मोबाइल, कंप्यूटर एक्सेसरीज, रेफ्रिजरेटर, होम अप्लायंस आदि पर 80% तक की छूट प्राप्त करें. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 16 अक्टूबर तक इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 10% कैशबैक प्राप्त करें.
>> फायरक्रैकर फैशन ऑफर्स: पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के एपैरल, जूते, फुटवियर आदि लोएस्ट प्राइस पर खरीदें.
>> धमाकेदार डील्स: 299 शुरुआती कीमत पर डिनर सेट और ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक पर 50% तक की छूट पाएं. इसके अलावा मिठाई, स्नैक्स और चॉकलेट पर 50% तक की छूट पाएं.
>> बैंक ऑफर्स (केवल JioMart पर): ग्राहक सभी कैटेगरी में 24 अक्टूबर तक एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
>> स्पेशल स्मार्ट स्टोर्स ऑफर्स: सभी प्रमुख कैटेगरी में 80% तक छूट प्राप्त करें. भारतीय मिठाई, ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट पैक और डीओ पर 50% तक की छूट, साबुन पर 33% की छूट, 5 किलो बासमती चावल, चीनी और 5 लीटर तेल का कॉम्बो सिर्फ 1299 रुपये में, टीवी पर 60% तक की छूट, स्मार्टवॉच, स्पीकर आदि जैसे ऑडियो एक्सेसरीज पर 70% तक की छूट, एपैरल और जूते आदि पर 80% तक की छूट पाएं.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jio, JIO News, Reliance Retail
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 21:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)