
हाइलाइट्स
J&K में हाल की घटना को देखते हुए सुरक्षाकर्मी चौकस.
गणतंत्र दिवस को देखते हुए सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है.
पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन सहित रियासी जिलों में सघन तलाशी.
जम्मू: राज्य में हालिया आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों ने गठतंत्र दिवस समारोह से पहले पूरे जम्मू क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजौरी जिले के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादियों ने एक जनवरी को धंगरी गांव में एक विशेष समुदाय के कई घरों को निशाना बना कर गोलीबारी की थी. उस गांव में आतंकी घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 14 लोग घायल हो गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि सेना सहित सुरक्षा एजेंसियों ने आज सुबह पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और रियासी जिलों के विभिन्न इलाकों में तलाशी और घेराबंदी अभियान (सीएसीओ) शुरू किया. उन्होंने कहा कि सेना और सीआरपीएफ की मदद से पुलिस राजौरी के नौशेरा, बुधाल, धर्मसाल और कालाकोट सहित दर्जनों गांवों के अलावा सुंदरबनी के जंगलों और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाकों में घर-घर तलाशी ले रही है.
ये भी पढ़ें- Explained: अब सेना में शामिल होंगे ‘चूहे,’ DRDO का ये प्रोजेक्ट दुश्मनों के लिए बन जाएगा काल; जानें डिटेल
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के ठथरी और आसपास के इलाकों, किश्तवाड़ के विभिन्न हिस्सों, रामबन और रियासी जिलों के अलावा पुंछ जिले के बड़े इलाकों में भी घर-घर तलाशी शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं मिली है, लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले किसी भी आतंकी खतरे को खत्म करने और इलाके की सुरक्षा के लिए तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ की हालिया कोशिशों के मद्देनजर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu kashmir news, Jammu News, Republic Day Celebration
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 23:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)