
हाइलाइट्स
दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि योगी सरकार हमेशा युवाओं की प्रगति के लिए ईमानदारी से काम करती रही है.
मंत्री ने बताया कि इस अल्पसंख्यक रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां लगभग 5000 नौकरियां ला रही हैं.
उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के बाद उसी दिन नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा.
नई दिल्ली. युवाओं के लिए योगी सरकार की तरफ एक खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं रोजगार विभाग आज यानी 16 नवंबर 2022 को लखनऊ में अल्पसंख्यक युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश में बुधवार से राज्य के 18 मंडलों के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में एक विशेष रोजगार मेला शुरू किया जाएगा. भाजपा मंत्री ने बताया कि अल्पसंख्यक रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां करीब 5000 नौकरियां ला रही हैं. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के बाद उसी दिन नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा.
इस पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि योगी सरकार हमेशा युवाओं की प्रगति के लिए ईमानदारी से काम करती रही है. इसी क्रम में 18 अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में अल्पसंख्यक युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. यह मेला लखनऊ के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खदरा के शिया डिग्री पीजी कॉलेज में 16 नवंबर को शुरू होगा.
ये भी पढ़ें – Layoffs : अमेज़न से 10,000 कर्मचारियों की छंटनी क्यों देती है और बुरे वक्त का संकेत
50 से अधिक कंपनियां आ रही है इस मेले में
मंत्री ने बताया कि इस अल्पसंख्यक रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां लगभग 5000 नौकरियां ला रही हैं, जिनका नियुक्ति पत्र भी साक्षात्कार के बाद उसी दिन दिया जाएगा. इसी सोच के साथ योगी सरकार युवाओं के साथ सकारात्मक काम कर रही है. अंसारी ने कहा कि सरकार के काम का असर आज समाज में दिख रहा है, जिस तरह से योगी सरकार ने युवाओं को अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार देने का वादा किया था इसमें हमारी योगी सरकार पूरी तरह सच हो गई है.
उचित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा
भाजपा मंत्री ने यह भी बताया कि जो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और उसके लिए कई स्टार्टअप और विभिन्न बैंकों के काउंटर स्थापित किए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय तक अपने प्रयासों को बढ़ाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi, Govt Jobs, Job, Job news, Job opportunity
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 14:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)