
West Bengal Excise Constable admit card 2019: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने एक्साइज कांस्टेबल पदों के लिये आयोजित होने जा रही प्रारंभिक परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये राज्य सरकार (Government of West Bengal) के वित्तीय विभाग में सबऑर्डिनेट एक्साइज सेवा में नियुक्तियां होंगी. बता दें कि इसके जरिये महिला एक्साइज कांस्टेबल की भी भर्ती होगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होगा. अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करके उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एक्साइज कांस्टेबल पदों पर भर्ती (Excise Constables recruitment) के लिये 24 नवंबर 2019 को परीक्षा आयोजित होगी.
प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा में अपना एडमिट कार्ड लाना होगा. इसके साथ ही एक फोटो आईडी भी लानी होगी. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, पेन या अन्य चीजें लेकर नहीं जा सकते. अगर किसी अभ्यर्थी के साथ ये वस्तुएं परीक्षा हॉल में पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार को फाइनल लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(PET) में भाग लेने का मौका मिलेगा. चयन प्रक्रिया में पांच चरण शामिल होंगे. बोर्ड ने 3000 पदों पर वैकेंसी जारी की थी.
ये भी पढ़ें:
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam Results, West bengal
FIRST PUBLISHED : November 11, 2019, 14:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)