joshimath crisis e0a49ce0a58be0a4b6e0a580e0a4aee0a4a0 e0a4ade0a582 e0a4a7e0a482e0a4b8e0a4bee0a4b5 e0a4b8e0a587 e0a496e0a4a4e0a4b0e0a587
joshimath crisis e0a49ce0a58be0a4b6e0a580e0a4aee0a4a0 e0a4ade0a582 e0a4a7e0a482e0a4b8e0a4bee0a4b5 e0a4b8e0a587 e0a496e0a4a4e0a4b0e0a587 1

हाइलाइट्स

पीएमओ उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने किया जोशीमठ का निरीक्षण
रोपवे से सटे ‘स्नो क्रस्ट’ और ‘होटल कामेट’ भी भू-धंसाव की जद में

जोशीमठ. जोशीमठ में जारी भू-धंसाव संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अब जोशीमठ-औली रोप वे खतरे की जद में आ गया है, जबकि इससे कुछ ही मीटर दूर स्थित दो अन्य बडे़ होटलों के भी एक दूसरे की ओर झुकने की रफ्तार तेज हो गई है. उधर, भू-धंसाव के कारण ऊपरी हिस्से में एक दूसरे से खतरनाक रूप से जुड़ गए होटलों ‘मलारी इन’ और ‘होटल माउंट व्यू’ के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है.

साढे चार किलोमीटर लंबा जोशीमठ-औली रोपवे एशिया की बड़ी रोपवे परियोजनाओं में एक माना जाता है जो छह हजार फुट पर स्थित जोशीमठ को नौ हजार फुट पर स्थित औली स्कीइंग केंद्र से जोड़ता है. पिछले 10 दिनों से इसका संचालन बंद है. रोपवे जहां से शुरू होता है, वह खतरे वाले इलाकों से जुड़ा है. इसके निचले हिस्से से तकरीबन आधा किलोमीटर सीधे नीचे जयप्रकाश कंपनी की वही कालोनी है जहां दो जनवरी को सबसे पहले समस्या सामने आई थी. जेपी कालोनी के ऊपर और नीचे की ओर स्थित सभी संरचनाएं भू-धंसाव की जद में हैं.

रोपवे के शुरुआती प्लेटफार्म से लगी जमीन भी फटी
पिछले तीन दशकों से राज्य सरकार का उपक्रम गढ़वाल मंडल विकास निगम इस रोपवे का संचालन कर रहा है. इस परियोजना के मुख्य संचालक इंजीनियर दिनेश भट्ट ने ‘न्यूज एजेंसी’ को बताया कि रोपवे के मुख्य भवन पर, जहां से रोपवे संचालित होता था, पहले हल्की-हल्की सामान्य दरारें थीं, लेकिन शुक्रवार रात रोपवे के शुरुआती प्लेटफार्म से लगी जमीन फट गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, शनिवार सुबह तक रोपवे परिसर में दीवार से कुछ दूरी पर चार से छह इंच चौड़ी, बीस फुट लंबी और चार फुट गहरी दरार आ चुकी है.

READ More...  पश्चिम बंगाल में पकड़ा गया अलकायदा का आतंकी, STF ने किया गिरफ्तार

रोपवे से सटे ‘स्नो क्रस्ट’ और ‘होटल कामेट’ भी भू-धंसाव की जद में

इस रोपवे से सटे ‘स्नो क्रस्ट’ और ‘होटल कामेट’ भी भू-धंसाव की जद में हैं और एक दूसरे से चिपकने लगे हैं, जिसके मद्देनजर दोनों होटलों को खाली कर दिया गया है. ‘स्नो क्रस्ट’ के होटल मालिक की पुत्री पूजा प्रजापति ने बताया कि उनका होटल दूसरे होटल की ओर झुक रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों होटलों के बीच पहले चार फुट का फासला था जो अब घटकर मात्र एक-दो इंच रह गया है. प्रजापति ने बताया कि शनिवार को प्रशासन की टीम आंकलन के लिए आई थी और उसने कुछ स्थानों पर यंत्र भी लगाए, लेकिन जहां से होटल झुक रहा है, वहां कोई यंत्र नहीं लगाया गया है.

भू धंसाव के बाद खाली कराए होटल
भू-धंसाव की जद में आने के बाद दोनों होटलों को खाली कर दिया गया है और उनके अंदर‌ का सामान सुरक्षित जगहों पर रख दिया गया है. शनिवार की रात को कई स्थानों पर फिर से दरारें बढी हैं. सिंहधार वार्ड में होटल पंचवटी का संचालन करने वाले भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि शनिवार रात से दरारें और चौड़ी हुई हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि भवनों के सर्वेक्षण का काम जारी है.

पीएमओ की टीम ने किया जोशीमठ का निरीक्षण
इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने जोशीमठ पहुंचकर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने औली रोपवे से लेकर मनोहरबाग वार्ड में ध्वस्त किए जा रहे होटलों सहित क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया. उन्होंने जेपी कॉलोनी में हो रहे पानी रिसाव का भी निरीक्षण किया. ‘मलारी इन’ के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के तीसरे दिन रविवार को ऊपरी ​मंजिल में कटर और ड्रिल मशीनों के जरिए दीवारें तोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है.

READ More...  बिहारः पार्षद की लड़ाई में फंस गई मेनका गांधी, परिवाद हुआ दर्ज

Tags: Joshimath news, Uttarakhand landslide, Uttarakhand news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)