
धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (JugJugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहले दिन की बेहतरीन कमाई के बाद फिल्म की कमाई में दूसरे दिन यानी शनिवार को भी तगड़ा उछाल देखने को मिला. फिल्म के कलेक्शन ने दूसरे दिन शुक्रवार के मुकाबले 27 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया है. फिल्म का कलेक्शन अब रविवार (27 जून) को भी बेहतर रहने की उम्मीद दिखने लगी है.
‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 28 लाख रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 12 करोड़ 25 लाख का बिजनेस किया है. भारत में 3465 से ज्यादा स्क्रीन्स पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई इस फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट दूसरे दिन बढ़ा है.
दो दिन में अब तक कितनी हुई कमाई
पहले दिन के 9.28 करोड़ रुपये और दूसरे दिन के 12 करोड़ रुपये मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 21 करोड़ के ऊपर निकल गया है.
रविवार को कमाई में बंपर उछाल की उम्मीद
मेकर्स अब फिल्म के लिए अब रविवार का दिन अच्छा जाने की उम्मीद जता रहे हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि पहले वीकएंड में फिल्म 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी.
क्या है फिल्म की कहानी
जुग जुग जियो एक फैमिली स्टोरी है. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो शादी के बाद खुश नहीं है और अब तलाक लेना चाहता है. हालांकि, वह अपने पिता के सामने इस बात को कहने में संकोच कर रहा है, हालांकि बाद में उसे पता चलता है कि उसका पापा भी सेम ट्रैक पर हैं.
फैमिली एंटरटेनर फिल्म है ‘जुग-जुग जियो’
आपको बता दें कि ‘जुग-जुग जियो’ एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. 24 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल्स में हैं. इस फिल्म में मनीष पॉल भी हैं और साथ ही YouTube स्टार प्राजक्ता कोली ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Box Office Collection, Kiara Advani, Neetu Kapoor, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 10:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)