
हाइलाइट्स
कड़ी मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं हो रही है तो पैर में काला धागा पहन सकते हैं.
कुंडली में शनि, राहु-केतु की स्तिथि ख़राब है तो पैर में काला धागा पहनना चाहिए.
Kala Dhaga Upay: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में जीवन को सुखी और सुगम बनाने के लिए बहुत सारे उपायों के बारे में बताया गया है. इन उपायों में से कुछ उपाय होते हैं, जो बहुत खर्चीले और सामान्य लोगों की पहुंच में नहीं होते, लेकिन इनमें से कुछ उपाय ऐसे भी हैं, जो बहुत सुगम और सरल हैं. इन्हीं में से है पैरो में काला धागा बांधना. आपने बहुत से लोगों को खासतौर पर महिलाओं को अपने पैरों में काला धागा बांधते हुए देखा होगा. आज के बदलते हुए दौर में पैरों में काला धागा बांधना फैशन का रूप ले चुका है. बहुत सी महिलाएं बिना जाने अपने पैरों में काला धागा बांध लेती हैं, जिससे उनके जीवन में परेशानियां शुरू हो जाती हैं. इस आर्टिकल की मदद से हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं कि काला धागा किस पैर में और कब बांधना चाहिए?
कब बांधना चाहिए पैर में काला धागा ?
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा शनि देव का प्रतिनिधित्व करता है. व्यक्ति को लगी बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से मुक्ति के लिए पैरों में काला धागा बांधा जा सकता है.
-काला धागा सिर्फ पैरों में ही नहीं, इसे हाथ की कलाई और बाजुओं में भी बांध सकते हैं.
यह भी पढ़ें – 12 तरह के लाफिंग बुद्धा देते हैं अलग-अलग फल, जानें किस मूर्ति का क्या है महत्व
किस दिन बांधे काला धागा
-इसे धारण करने के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर में जाकर शनि देव को अपनी परेशानियां बताकर इसे धारण किया जा सकता है.
किस पैर में महिलाओं को धारण करना चाहिए काला धागा ?
-ज्योतिष के अनुसार महिलाओं और कन्याओं को यदि काला धागा धारण करना है तो वे इसे अपने बाएं पैर में शनिवार के दिन धारण कर सकती हैं.
पैरों में काला धागा बांधने से लाभ
-यदि आपको लगातार व्यापार या नौकरी में आर्थिक परेशानियां आ रही हैं तो आप काला धागा पैरों में पहन सकती हैं.
-यदि किसी व्यक्ति या महिला को शादी में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं या विवाहित जीवन में वह परेशानियों का लगातार सामना कर रही है तो ऐसे में शनिवार के दिन आप काला धागा धारण कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें – वास्तु के अनुसार रखिए मोबाइल का वॉलपेपर फिर देखिए चमत्कार
-लगातार कड़ी मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं हो रही है या तरक्की में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तो आप अपने पैरों में काला धागा पहन सकते हैं.
-यदि आपकी कुंडली में शनि, राहु-केतु की स्तिथि ख़राब है या कमजोर है तो आपको अपने पैरों में काला धागा पहनना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 11:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)