karate coaching e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4b6e0a4b9e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a58de0a4b0e0a582
karate coaching e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4b6e0a4b9e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a58de0a4b0e0a582 1

मुजफ्फरपुर. अटैक कैसे किया जाता है और डिफेंस कैसे? पंच और किक कैसे करते हैं और पॉइंट्स कैसे स्कोर किए जाते हैं? ये तमाम बारीकियां और टेक्नीक सीखने के लिए बिहार के खिलाड़ियों को तब एक सुनहरा मौका मिला, जब मुजफ्फरपुर में कराते के माहिर कोच और नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर कंचो स्टार यहां ट्रेनिंग देने पहुंचे. प्रतिद्वंदी के वार को डिफेंड करने के साथ-साथ उन पर हमला करने के भी कई तरकीबें कंचो ने प्रशिक्षुओं को बताईं.

कराते की जिस मुकम्मल ट्रेनिंग के लिए लिए खिलाड़ियों को 5 से 7 लाख रुपये खर्च कर न्यूजीलैंड या जापान जाना पड़ता है, उसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कराते का प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर में सेमिनार आयोजित कर रास वर्ल्ड ने दिया. इसके लिए विशेष तौर पर हॉलैंड (यूरोप) से आए वर्ल्ड जेन डू शिन कराते फेडरेशन के चेयरपर्सन ग्रैंडमास्टर कांचो स्टार ने तीन दिनों तक एडवांस लेवल की ट्रेनिंग दी. इस ट्रेनिंग में रास वर्ल्ड की सभी ब्रांचों के 100 से अधिक कराते खिलाड़ी शामिल हुए. मुजफ्फरपुर में कांचों स्टार के आने से यहां के कराते खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिला. टॉप परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को एशिया जेन डू शिन कराते फेडरेशन के चेयरपर्सन सिहान राहुल श्रीवास्तव ने भी कई टिप्स दिए.

मुजफ्फरपुर में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में भी काफी उमंग दिखी. विदेशी कोच से ट्रेनिंग का मौका पाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा. रास वर्ल्ड की शिल्पी सोनम ने बताया आगे भी उम्मीद है कि समय-समय पर रास वर्ल्ड व फेडरेशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. खिलाड़ियों ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग के लिए पहले खिलाड़ियों को जापान व नीदरलैंड्स जैसे देशों में जाना होता था. लेकिन लोकल लेवल पर ही ऐसी ट्रेनिंग मिलने से काफी फायदा हुआ.

READ More...  VIDEO: रोहित शर्मा बीच मैच में बन गए डॉक्टर! खुद ही कर लिया अपना इलाज, खतरे आई फीजियो की नौकरी

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 10:47 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)