
निशा राठौड़
उदयपुर. सुहागिन महिलाएं हर वर्ष अपने पति की लंबी लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का उपवास रखती है. यह व्रत हर महिलाओं के लिए खास होता है. करवा चौथ पर न्यूज़ 18 लोकल राजस्थान के उदयपुर के एक ऐसे जोड़े के बारे में बताने वाला है जो एक दूसरे को देख नहीं सकते, लेकिन सात जन्मों के लिए एक दूसरे का साथ चाहते हैं. किशन लाल शर्मा और उनकी पत्नी किरण शर्मा दोनों नेत्रहीन हैं, लेकिन एक-दूसरे का साथ हर जन्म में चाहते हैं. किरण शर्मा बीते 28 वर्षों से अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती आई हैं. वो हर जन्म में जीवनसाथी के रूप में किशन जी का साथ मिले, भगवान से यही प्रार्थना करती हैं.
नेत्रहीनता के बावजूद करती हैं घर के सभी कार्य
किशन लाल बैंक में कर्मचारी हैं और किरण गृहणी हैं. देख नहीं पाने के बावजूद किरण शर्मा अपने सभी काम खुद करती हैं. उनका 20 साल का एक बेटा है, उसका भी काम वो अपने हाथों से करती हैं. घर में खाना बनाने से लेकर साफ-सफाई तक का काम किरण बिना किसी की मदद के करती हैं.
किरण शर्मा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि उनकी शादी वर्ष 1994 में हुई थी. इसके बाद से वो दोनों साथ-साथ हैं. उन्होंने हर दुख-सुख में एक-दूसरे का साथ दिया है. 28 साल से वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती आ रही हैं. उनका कहना है कि रोज उन्हें भूख और प्यास लगती है, लेकिन जिस दिन करवा चौथ का व्रत होता है उस दिन उन्हें न तो भूख लगती है और न ही प्यास.
हर जन्म में चाहती हैं उन्हें जीवनसाथी
किरण ने बताया कि हर बार करवा चौथ पर उनके पति किशन लाल उन्हें स्पेशल गिफ्ट देते हैं. लेकिन वो हमेशा किशन लाल जी का साथ चाहती हैं. उनका कहना है कि भगवान से प्रार्थना है कि हर जन्म में उन्हें किशन ही पति के रूप में मिलें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karwachauth, Married woman, Rajasthan news in hindi, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 19:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)