kashmir files row e0a4a8e0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a4b2e0a4bee0a4aae0a4bfe0a4a1 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4aee0a4b0e0a58de0a4a5e0a4a8 e0a4aee0a587

हाइलाइट्स

नादव लापिड के बयान पर फिर उठी चर्चा.
साथी सदस्यों ने ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को बताया प्रोपेगेंडा फिल्म.

मुंबई. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (International Film Festival of India) में इजरायली फिल्म निर्माता नादव लापिड (Nadav Lapid) का बयान अब भी सुर्खियों में है. लापिड ने ‘दि कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था. इसके बाद से विवाद शुरू हो गया था. अब लापिड के साथी ज्यूरी मेम्बर्स ने भी उनके बयान का सपोर्ट किया है. बाफ्टा विनर जिनको गोथ (Jinko Gotoh), जो इस ज्यूरी की एक सदस्य हैं, ने लापिड के बयान का समर्थन किया है. गोथ ने लापिड को सपोर्ट करते हुए अपनी बात लिखी है. गोथ के साथ अन्य साथी ज्यूरी सदस्य पास्कल चावांस (Pascale Chavance) और जे​वियर एंगुलो बारर्टन (Javier Angulo Barturen) भी इसमें उनके साथ हैं.

जिनको गोथ ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है. जिनको ने लिखा है कि नादिव लापिड के फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान 15वीं फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिए गए बयान में हम उनके साथ हैं. गोथ ने लिखा, ‘हम फिल्म के कंटेट को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं कर रहे. यह हमारा आर्टिस्टिक नजरिया है. यह हम सभी के लिए बेहद दुखद है कि इस फेस्टिवल को राजनीति और पर्सनल अटैक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तरह का ज्यूरी का कभी कोई इरादा नहीं था.’

Kashmir Files row, the kashmir files, International Film Festival of India, iffi, Jinko Gotoh, Pascale Chavance, Javier Angulo Barturen, vivek agnihotri, नादव लापिड, विवेक अग्निहोत्री, जिनको गोथ, दि कश्मीर फाइल्स, आईएफएफआई, बॉलीवुड न्यूज

फोटो साभार: [email protected])

ये कहा था लापिड ने…
गोथ ने अपनी बात लिखने से पहले लापिड के बयान को कोट किया. लापिड ने कहा था, ‘हम सभी 15वीं फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को देखकर परेशान और आश्चर्यचकित हैं. इसे देखकर हमें अनुभव हुआ कि यह एक वल्गर प्रोपेगेंडा फिल्म है. साथ ही यह कला के सेक्शन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उपयुक्त नहीं है.’

विवेक ने भी जताई थी नाराजगी
लापिड के इस बयान के सामने आने के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी नाराजगी जाहिर की थी. विवेक का कहना था कि उनके लिए यह कोई नई बात नहीं है. इस तरह की बातें आतंकवादी संगठन और भारत के टुकड़े टकड़े गैंग करती रहती है. विवेक का यह भी कहना था कि उन्हें इस बात की हैरानी हो रही है कि भारत सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन लोगों को सपोर्ट किया जा रहा है, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात कर रहे हैं.

READ More...  Entertainment Top-5: पंडित भजन सोपोरी के निधन से सिद्धार्थ शुक्ला के UNSEEN VIDEO तक

Tags: The Kashmir Files, Vivek Agnihotri

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)