katrina kaif bday e0a4ace0a589e0a4b2e0a580e0a4b5e0a581e0a4a1 e0a495e0a580 highest paid e0a48fe0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b8

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सौम्य, शांत और अपने काम को लेकर बेहद संजीदा एक्ट्रेस मानी जाती हैं. कैटरीना 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में पैदा हुई हैं. मूलरूप से ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस ने फिल्म ‘बूम’ (Boom) से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. देखते ही देखते कैटरीना की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त हो गई कि बॉलीवुड का हर मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता है. बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में जगह बना चुकी कैटरीना का नाम सलमान खान और रणबीर कपूर से जुड़ चुका है लेकिन कैटरीना ने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) को अपना हमसफर बनाया. कैटरीना अपने हस्बैंड विक्की के साथ मालदीव में अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं.

सिल्वर स्क्रीन पर खूबसूरत बार्बी डॉल जैसी एक्ट्रेस ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें हिंदी बोलने में काफी दिक्कत होती थी. बॉलीवुड में लंबा समय बिता चुकी कैटरीना आज की तारीख में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. कैटरीना ने सिर्फ अपनी खूबसूरती और नेचर की वजह से लोगों को दीवाना नहीं बनाया बल्कि अपनी अदायगी से भी दर्शकों का मन मोहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना एक फिल्म के लिए 10-11 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. साल 2021 में आई रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना करीब 224 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं.

katrina vicky, katrina kaif, vicky kaushal, sham kaushal, bollywood, Katrina Kaif, Katrina Kaif pregnant, Vicky Kaushal, katrina kaif make meals, कैटरीना कैफ खाना, कैटरीना कैफ विक्की कौशल

कैटरीना कैफ करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं (फोटो क्रेडिट : Facebook @KatrinaKaif)

14 साल की कैटरीना ने शुरू कर दी थी मॉडलिंग
बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी पहचान बनाने और अपनी मजबूत जमीन तैयार करने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. सात भाई-बहनों वाले भर-पूरे परिवार से ताल्लुक रखने वाली कैटरीना अपने मम्मी के बेहद करीब हैं. कैटरीना ने मात्र 14 साल की उम्र में पहली बार मॉडलिंग किया. मॉडलिंग की दुनिया में तहलका मचाने के बाद जब फिल्मों में काम करना शुरू किया तो जल्द ही अपनी खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना लिया.

Katrina Kaif, Vicky Kaushal, Katrina Kaif and Vicky Kaushal to do an AD together, D'Decor Ad, Shah Rukh Khan-Gauri Khan D'Decor Ad, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ

READ More...  लाल लहंगे में अनन्या पांडे ने बरपाया कहर, सारा अली खान की दिवाली पार्टी में खूब जमा रंग, देखें फोटो
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. फोटो साभार[email protected]/Instagram

कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म फ्लॉप थी
हालांकि कैटरीना कैफ की पहली फिल्म ‘बूम’ सफल नहीं रही लेकिन इस फिल्म की वजह से राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘सरकार’ में छोटा सा रोल दिया. इस रोल में दर्शकों ने कैटरीना को काफी पसंद किया. फिर सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में काम किया. इस फिल्म की सफलता के बाद तो कैटरीना बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं. कैटरीना की पॉपुलैरिटी बढ़ाने में ‘शीला की जवानी’ और ‘चिकनी चमेली’ जैसे आइटम सॉन्ग्स का बड़ा हाथ है. इन गानों में जिस नजाकत के साथ कैटरीना स्क्रीन पर डांस करती आईं, दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

IIFA, IIFA 2022, Vicky Kaushal, Vicky Kaushal opens up on his married, Katrina Kaif-Vicky Kaushal, Katrina Kaif-Vicky Kaushal Love Life, Social Media, Viral News, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ

विक्की और कटरीना की शादी बीते साल 9 दिसंबर को राजस्थान सवाई माधोपुर में हुई थी. फोटो साभार- @vickykaushal09/Instagram

ये भी पढ़िए-कैटरीना कैफ ने कहा-भूतों की दुनिया से Not Out, नर कंकाल के साथ दिखे ईशान खट्टर-सिद्धांत चतुर्वेदी

कैटरीना-विक्की की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी
कैटरीना कैफ परफेक्ट फिगर और खूबसूरती शक्ल ओ सूरत की मालकिन हैं. कैटरीना कैफ की एक्टिंग में समय के साथ काफी मैच्योरिटी आई है. कैटरीना की फिल्म ‘फोन भूत’ अक्टूबर में रिलीज होने वाली हैं. इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं साथ ही अपनी शादीशुदा खुशहाल जिंदगी विक्की कौशल के साथ बिता रही हैं.

Tags: Bollywood Birthday, Katrina kaif, Vicky Kaushal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)