kbc e0a495e0a580 e0a4b9e0a589e0a49f e0a4b8e0a580e0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ace0a588e0a4a0e0a580 e0a4ade0a58be0a49ce0a4aa
kbc e0a495e0a580 e0a4b9e0a589e0a49f e0a4b8e0a580e0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ace0a588e0a4a0e0a580 e0a4ade0a58be0a49ce0a4aa 1

रिपोर्ट-आलोक कुमार भारती

भोजपुर. पिछले कुछ वर्षों से कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो पढ़े-लिखे लोगों के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने और इसके बल पर मोटा इनाम जीतने का सुनहरा अवसर दे रहा है. ऐसे में इस सीजन में भोजपुर जिले की दो बेटियों ने केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर न सिर्फ 56.40 लाख रुपए जीते हैं बल्कि यह भी दिखाया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. मंगलवार (8 नवंबर) को भोजपुर की बेटी रुचि ने 11 सवालों का सही-सही जवाब देकर 6.40 लाख रुपये जीते थे. जबकि इससे पहले यहीं की रजनी मिश्रा ने 50 लाख रुपये का इनाम जीता था. रूचि भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के बिलौटी गांव निवासी भृगुनाथ त्रिपाठी की बेटी हैं और वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में मीडिया एनालिस्ट पद पर कार्यरत हैं.

रुचि पिछले 5 वर्षों से कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही थीं. वह 4 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उन्‍होंने प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गांव से की है, तो आगे की पढ़ाई के लिए वह अपने परिवार के साथ गुड़गांव चली गईं. रुचि की शादी इसी साल जुलाई में गुड़गांव में रहने वाले युवक से हुई है, जो कि पेश से इंजीनियर है. रुचि के परिजन बताते हैं कि वह पिछले 5 वर्षों से केबीसी में जाने के लिए प्रयास कर रही थी. कई बार असफल होने के बाद इस बार इनाम जीतने का मौका मिला.

4.80 सेकंड में दिया तीन सवालों का जवाब
दरअसल केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए तीन सवालों का सही जवाब सबसे कम समय में देना पड़ता है. पहले सवाल का जवाब रुचि ने 1.95 सेकंड में दिया और वह एक अन्य प्रतिभागी नेहा राय से पिछड़ गईं. दूसरे सवाल का जवाब महज 1.19 सेकंड में देकर वह 3.14 सेकंड में दो जवाब के साथ पहले नंबर पर पहुंच गईं. जबकि तीसरे सवाल का जवाब महज 1.66 सेकंड में दिया. इस तरह से तीनों सवालों का सही जवाब 4.80 सेकंड में देकर वह हॉट सीट पर बैठने का मौका हासिल कर लिया. हालांकि पहले दिन वह एक अन्‍य प्रतिभागी से पिछड़कर हॉट सीट पर पहुंचने से चूक गई थीं.

READ More...  पटना में फैला डेंगू का प्रकोप, एक दिन में मिले 250 मरीज, अभी तक 7 हजार से अधिक मामले

12.5 लाख के सवाल पर कर लिया गेम क्विट
पहले के सात सवालों का जवाब रुचि ने सहजता से दिया. आठवें सवाल के जवाब में उन्होंने जनता की राय ली और आगे बढ़ गईं. जबकि 12.5 लाख रुपये के 12वें सवाल के जवाब पर वह अटक गयीं और उन्हें गेम क्विट करना पड़ा. रुचि की इस सफलता पर अब उनके गांव के लोग और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Kaun banega crorepati, KBC

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)