kbc14 e0a4b5e0a4bee0a487e0a4ab e0a49ce0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a58b e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a49fe0a580e0a4b5
kbc14 e0a4b5e0a4bee0a487e0a4ab e0a49ce0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a58b e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a49fe0a580e0a4b5 1

नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का लेटेस्ट एपिसोड हमेशा की तरह बेहद मजेदार रहा. इस बार शो में दिल्ली से आईं कंटेस्टेंट शिल्प बीजेता ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनकी वाइफ एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बारे में एक मजेदार सवाल पूछ कर उन्हें चकित कर दिया. कंटेस्टेंट ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए बिग बी से कहा कि जब वह अपने पति से नाराज होती हैं तो वह उनसे फाइन लेती हैं. इसके बाद वह बिग बी सवाल करती हैं कि क्या वह भी अपनी वाइफ जया के सोने के बाद टेलीविजन देखते हैं. चलिए जानते हैं बिग बी क्या जवाब दिया.

शो के एक प्रोमो वीडियो में शिल्प बीजेता इस बारे में बात करती है कि जब भी वह उससे परेशान होती हैं तो कैसे वह अपने पति से पैसे वसूलती हैं और उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो देखने नहीं देती हैं.

कंटेस्टेंट शिल्पा कहती हैं, ”जब मेरा मूड ठीक नहीं होता है तो ग्राहकों को मेरे पति की तरफ से बैंक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर मैं समझती हूं कि घर का माहौल सकारात्मक और शांत होना चाहिए लेकिन जब भी मुझे केबीसी देखना होता है तो मैं किसी को रिमोट नहीं देती और उसके बाद मेरे पति आधे घंटे मिनट तक खबर देखते हैं. इससे रात को 12 बज जाता है और फिर बहुत देर हो जाती है और हम देर से बेड पर जाते हैं.

अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट से पूछा मजेदार सवाल
अमिताभ बच्चन शिल्प के पति से बात करते हैं और कहते हैं, “अरे देवीजी ऐसा क्या है जो आपको इतनी आसानी से परेशान कर देती है. अरे सर, मैं आपको बताऊंगा कि क्या किया जा सकता है, जब देवी जी सो जाती हैं, उसके बाद आप जाग सकते हैं और समाचार देख सकते हैं. इस पर शिल्प बिग बी से करते हुए कहती हैं, “सर आप भी घर पर अपनी वाइफ के साथ ऐसा ही करते हैं?”, और बिग बी हंसते हुए कहते हैं, “नहीं, मैं अपने घर पर ऐसा नहीं करता”. इसके अलावा, शिल्प बिग बी से कहती हैं कि जब मैं गुस्से में या परेशान होता हूं तो मैं अपने पति पर जीएसटी लागू करती हूं और उन्हें जुर्माना देना पड़ता है. वह कई बार इनकार करते है लेकिन मुझे उनका यूपीआई पासवर्ड मुझे पता है. इसलिए अगर मोबाइल मेरे हाथ में है मैं जितना चाहूं जोड़ देता हूं और खाते से पैसे निकाल देता हूं. ” शिल्प के इस खुलासे से अमिताभ बच्चन अवाक रह जाते हैं.

READ More...  ट्विंकल खन्ना को खुलेआम अक्षय कुमार का बटन खोलना पड़ा भारी, करानी पड़ी जमानत, 15 साल बाद खुद बताया किस्सा

Tags: Amitabh Bachachan, Jaya bachchan, Kaun banega crorepati, KBC

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)