
नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का लेटेस्ट एपिसोड हमेशा की तरह बेहद मजेदार रहा. इस बार शो में दिल्ली से आईं कंटेस्टेंट शिल्प बीजेता ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनकी वाइफ एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बारे में एक मजेदार सवाल पूछ कर उन्हें चकित कर दिया. कंटेस्टेंट ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए बिग बी से कहा कि जब वह अपने पति से नाराज होती हैं तो वह उनसे फाइन लेती हैं. इसके बाद वह बिग बी सवाल करती हैं कि क्या वह भी अपनी वाइफ जया के सोने के बाद टेलीविजन देखते हैं. चलिए जानते हैं बिग बी क्या जवाब दिया.
शो के एक प्रोमो वीडियो में शिल्प बीजेता इस बारे में बात करती है कि जब भी वह उससे परेशान होती हैं तो कैसे वह अपने पति से पैसे वसूलती हैं और उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो देखने नहीं देती हैं.
कंटेस्टेंट शिल्पा कहती हैं, ”जब मेरा मूड ठीक नहीं होता है तो ग्राहकों को मेरे पति की तरफ से बैंक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर मैं समझती हूं कि घर का माहौल सकारात्मक और शांत होना चाहिए लेकिन जब भी मुझे केबीसी देखना होता है तो मैं किसी को रिमोट नहीं देती और उसके बाद मेरे पति आधे घंटे मिनट तक खबर देखते हैं. इससे रात को 12 बज जाता है और फिर बहुत देर हो जाती है और हम देर से बेड पर जाते हैं.
अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट से पूछा मजेदार सवाल
अमिताभ बच्चन शिल्प के पति से बात करते हैं और कहते हैं, “अरे देवीजी ऐसा क्या है जो आपको इतनी आसानी से परेशान कर देती है. अरे सर, मैं आपको बताऊंगा कि क्या किया जा सकता है, जब देवी जी सो जाती हैं, उसके बाद आप जाग सकते हैं और समाचार देख सकते हैं. इस पर शिल्प बिग बी से करते हुए कहती हैं, “सर आप भी घर पर अपनी वाइफ के साथ ऐसा ही करते हैं?”, और बिग बी हंसते हुए कहते हैं, “नहीं, मैं अपने घर पर ऐसा नहीं करता”. इसके अलावा, शिल्प बिग बी से कहती हैं कि जब मैं गुस्से में या परेशान होता हूं तो मैं अपने पति पर जीएसटी लागू करती हूं और उन्हें जुर्माना देना पड़ता है. वह कई बार इनकार करते है लेकिन मुझे उनका यूपीआई पासवर्ड मुझे पता है. इसलिए अगर मोबाइल मेरे हाथ में है मैं जितना चाहूं जोड़ देता हूं और खाते से पैसे निकाल देता हूं. ” शिल्प के इस खुलासे से अमिताभ बच्चन अवाक रह जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Jaya bachchan, Kaun banega crorepati, KBC
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 11:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)