
त्रिशूर. केरल पुलिस का कहना है कि उसने जेल में बंद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता टीएस सैनुद्दीन को सिम कार्ड की तस्करी के आरोप में उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, सैनुद्दीन प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई ) के इडुक्की जिले के पूर्व अध्यक्ष थे.
पुलिस का कहना है कि कथित घटना एक नवंबर की बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि सैनुद्दीन की पत्नी, बेटे मोहम्मद यासीन और सैनुद्दीन के भाई के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस लाइन में एएसआई और कांस्टेबल के बीच जमकर मारपीट, केस दर्ज
पुलिस ने जांच के दौरान किया था सिम बरामद
पुलिस का कहना है कि निरीक्षण करने पर, अधिकारियों को उनके परिवार द्वारा उन्हें दी गई कुरान के अंदर एक सिम कार्ड मिला था. इसके बाद हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की शिकायत जेल अधीक्षक ने की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Kerala News
FIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 22:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)