
रिपोर्ट: अविनाश कुमार
लखीसराय: मध्यप्रदेश के इंदौर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आगाज हो चुका है. जिसमें कबड्डी की स्पर्धा 4 से 9 फरवरी तक आयोजित होनी है. राष्ट्रीय स्तर के इस स्पर्धा में देश के विभिन्न प्रदेशों से शामिल दलों का एक दूसरे से सामना होना है. जिसमें शामिल बिहार के बालक व बालिका कबड्डी दल का भी अलग अलग स्पर्धा होना है. बिहार की ओर से चयनित बालक और बालिका के टीम में लखीसराय भी अपनी दावेदारी पेश कर दो खिलाड़ियों के साथ अपना स्थान सुनिश्चित किया है. बालक दल में विकास तो वहीं बालिका दल में आशिका शांडिल्य के दाव से अब देश रूबरू हो पाएगा. बताते चलें कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे दल में शामिल ये दोनों खिलाड़ी बड़हिया से हैं.
बड़हिया नगर के वार्ड संख्या 4 रामचरण टोला निवासी राजीव कुमार के पुत्र विकास और वार्ड संख्या 22 निवासी धरवेंद्र प्रसाद की पुत्री आशिका शांडिल्य पहले भी स्टेट और नेशनल स्तर के विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. बालक व बालिका टीम के कोच क्रमशः अभिनव कुमार और भवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. मजबूत दावेदारी के साथ बिहार की टीम खेलो इंडिया में अपना दम खम दिखाएगी. बता दें कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए बीते 11 से 31 जनवरी तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शिविर लगाया गया था. जिसमें बेहतर बिहार टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया.
देश के लिए तैयार हो रही है आशिका, नेशनल में उतरने की है तैयारी
प्रतिभाओं के समक्ष सीमित संसाधन कभी बाधक नहीं बनते. क्षेत्र कोई भी हो सच्चे साधक लक्ष्य तक की दूरी को तय कर ही लेते हैं. आत्म विश्वास से लबरेज आशिका का सपना कबड्डी में देश का प्रतिनिधित्व करना है और अपने हुनर का परिचय पूरे दुनिया को देना है. बता दें कि कबड्डी के खेल से जुड़े खिलाड़ी, पदाधिकारी और खेल प्रेमियों के लिए आशिका शांडिल्य एक जाना पहचाना नाम है. जिसका कारण आशिका की अद्भुत प्रतिभा और असाधारण लंबाई रही है.
साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है आशिका शांडिल्य
गौरतलब है की साधारण परिवार में जन्मी आशिका कबड्डी के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर से सफर प्रारंभ कर राष्ट्रस्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफलता पाई है. वहीं बीते दिनों अंडर-19 कबड्डी ग्रुप के लिए देशभर से कुल 120 प्रतिभावान खिलाड़ियों का विधिवत चयन किया गया था. जिसमें बिहार के चार खिलाड़ियों को जगह मिला है. जिसमें आशिका शांडिल्य को भी शामिल किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kabaddi
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 10:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)