kia sonet e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49ae0a4bfe0a482e0a497 e0a495e0a587 2 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a485e0a482e0a4a6
kia sonet e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49ae0a4bfe0a482e0a497 e0a495e0a587 2 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a485e0a482e0a4a6 1

मुंबई. देश की तेजी से बढ़ती कार कपनियों में से एक किया इंडिया (Kia India) ने एसयूवी बिक्री में एक नया माइलस्टोन बनाया है. कंपनी की स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सोनेट (Kia Sonet) के 1.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. सितंबर 2020 में यह लोकप्रिय एसयूवी किया सोनेट लॉन्च हुई थी. लॉन्चिंग के मात्र दो साल के अंदर ही किया ने यह यादगार आंकड़ा पार कर लिया है. अभी भी इस गाड़ी की डिमांड बनी हुई है.

Kia India की कुल बिक्री में सोनेट का 32% से अधिक का योगदान रहा है. इस सेगमेंट में इस मॉडल को काफी तारीफ मिली है. साथ ही इस गाड़ी ने कंपनी की एसयूवी सेगमेंट के विकास को रफ्तार दी है. सोनेट ने इंडिया में  iMT technology को बढ़ाने में भी मदद की है. काफी टफ प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में लगभग 15% हिस्सेदारी के साथ, किआ सोनेट का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है.

यह भी पढ़ें- ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो जारी, दमदार है इसका फ्यूचरिस्टिक लुक

शहरी ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय
इस माइलस्टोन पर किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी, श्री म्युंग-सिक सोन ने कहा, “हमें खुशी है कि सॉनेट ने किआ इंडिया परिवार में 1.5 लाख ग्राहक जोड़े हैं. आज का शहरी भारतीय ग्राहक डायनमिक, टेक सेवी व बोल्ड है और हमें खुशी है कि हमें उनकी पसंद के अनुरूप मॉडल विकसित किया.  सोनेट को न केवल अपने डिजाइन, प्रदर्शन और व्यावहारिकता के लिए बल्कि आईएमटी टेक्नोलॉजी के लिए भी काफी तारीफ मिली है. इस साल अप्रैल में, हमने सोनेट के निचले वेरिएंट में भी 4 एयरबैग जोड़े और गाड़ी की सुरक्षा को और बढ़ाया है.”

READ More...  Alert! गूगल का नाम लेकर 11 देशों के कंप्यूटर्स में घुसा क्रिप्टो-माइनिंग वायरस, तबाह कर रहा सिस्टम

डीजल वेरिएंट ग्राहकों को पसन्द
सोनेट के ग्राहकों में इसके टॉप मॉडल के प्रति काफी आकर्षण दिखा, क्योंकि कुल बिक्री में इसका योगदान 26% रहा. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बढ़ती मांग को सोनेट की बिक्री में भी देखा जा सकता है, क्योंकि 22% खरीदार अपने सॉनेट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पसंद करते हैं. सोनेट डीजल पावरट्रेन के साथ भी लोकप्रिय रहा है जो कुल बिक्री में 41% का योगदान देता है. सॉनेट के लिए दो सबसे पसंदीदा रंग ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल हैं, बिक्री में इनका 44% हिस्सा है.

Tags: Auto sales, Kia motors, Kia Motors India, Kia Sonet

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)