kiara advani e0a4b8e0a482e0a497 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4aae0a4b0 e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a5 e0a4aee0a4b2
kiara advani e0a4b8e0a482e0a497 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4aae0a4b0 e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a5 e0a4aee0a4b2 1

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)  और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. ये बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. जब से दोनों ने करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण में अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है, तभी से उनकी शादी की खबरें आम होने लगी है. हाल ही में एक खबर आई थी कि दोनों लव बर्ड अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी खबरें ऐसे फैली कि खुद सिद्धार्थ को इसे क्लीयर करने के लिए सामने आना पड़ा.

खबरों का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा भी सामने आया था कि सिद्धार्थ-कियारा सबसे पहले कोर्ट जाकर अपनी रजिस्टर मैरिज करेंगे. इनकी ये शादी दिल्ली में होगी. लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बता पाता. अब समय रहते खुद सिद्धार्थ ने आगे आकर इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंडिया टुडे से हुई बातचीत के दौरान बताया कि मुझे इस तरह की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

शादी की अफवाहों पर सिद्धार्थ बोले
इंडिया टुडे से हुई बातचीत के दौरान जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि उन्हें इस तरह की अफवाहों से कोई परेशानी नहीं होती. तो वो कहते हैं, ‘नहीं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर मैं आज से दस साल बाद देखूं तो ऐसा कुछ है नहीं, जिससे मुझे कोई परेशानी हो. आगे सिद्धार्थ कहते हैं, – अगर मैंने शादी की तो उसे सीक्रेट रखना शायद मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा. कहीं ना कहीं से ये सबको पता चल ही जाएगा.

READ More...  अमिताभ बच्चन को आज भी हरिवंश राय बच्चन की कमी खलती है, पिता के निधन से टूट गए थे बिग बी!

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के बच्चे का स्वागत करने के लिए बेताब हैं मौसी शाहीन, जानें क्या बोलीं

पैपराजी से परेशान सिद्धार्थ
आगे सिद्धार्थ कहते हैं- आप मेरा नाम लें, मुझे पोज देने के लिए कहें. यहां तक तो ठीक है. लेकिन जब कोई जासूस बन जाए, तो वो समझ से बाहर हो जाता है. इसके अलावा तो जो रिएक्शन लोगों से या मीडिया से आते हैं वो तो सालों से चले आ रहे हैं. मुझे लगता है हर स्टार अब आदि हो चुका है. पर्सनली मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं. लेकिन मुझे कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है, जब मैं शादी करूंगा तो सबको पता चलेगा.

बात अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आने वाले हैं. 25 अक्टूबर को रिलीज होने इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, रकुल प्रीत भी अहम भूमिका में हैं.

Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)