koffee with karan 7 e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4b0e0a4be e0a485e0a4b2e0a580 e0a496e0a4bee0a4a8
koffee with karan 7 e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4b0e0a4be e0a485e0a4b2e0a580 e0a496e0a4bee0a4a8 1

कॉफी विद करण’ (Coffee with Karan) सीजन 7 का सभी एपिसोड काफी शानदार रहा. शो का पहला एपिसोड आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के नाम रहा. इसके बाद शो में कई सितारे शामिल हुए.शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान से लेकर कैटरीना कैफ,विक्की कौशल ,सारा अली खान, जाह्नवी, सोनम कपूर, वरुण धवन और अनन्या पांडे सहित कई अन्य सितारों ने काउच पर बैठकर शो होस्ट करण जौहर के सवालों का मजेदार जवाब. अब शो का आखिरी एपिसोड फेमस कॉमेडियन तन्मय भट, दानिश सैत और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कुशा कपिला और निहारिका एनएम ने शो पर शिरकत की. यह चारों शो पर बतौर कॉफी अवार्ड्स जूरी बनकर करण की खूब बैंड बजाई. 

एपिसोड के दौरान अवार्ड्स जूरी के सदस्यों न करण के शो का शानदार रिव्यू किया और बीते एपिसोड का एनालिसिस करते हुए करण से कई मजेदार सवाल किए. शो के आखिरी एपिसोड में तन्मय, दानिश, कुशा और निहारिका से पूछा कि क्या उन्होंने वाकई में सारा अली खान- जाह्नवी कपूर  के साथ बीते एपिसोड में ‘पार्शियलिटी’ किया था.

जूरी के इन आरोपों पर करण जौहर  हैरान रह गए और उन्होंने इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि रैपिड-फायर राउंड के बाद हुए टेक्निकल एरर की वजह से जाह्नवी को रैपिड-फायर राउंड का विनर बताया गया था जबकि सबने देखा था कि सारा अली खान ने बेहतर प्रदर्शन किया था. हालांकि एरर ठीक होते ही तुरंत सारा अली खान को विनर घोषित कर दिया गया था. करण कहते हैं कि उन्होंने जाह्नवी कपूर की तारीफ इसलिए की ताकि उन्हें बुरा ना लगे. करण कहना था कि क्रू मेंबर्स की एक गलती की वजह से उन्होंने जाह्नवी की खूब तारीफ की थी.

READ More...  अर्जुन कपूर संग पूल मस्ती, करीना के साथ लंदन में बिखेरा जलवा, मलाइका ने इशारों में दिए दोबारा शादी के संकेत

बता दें, ‘कॉफी विद करण’ के इस सीजन के दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने एक साथ बतौर गेस्ट शिरकत की थी.

करण ने किया बड़ा खुलासा-
शो के फाइनल एपिसोड में करण ने एक बड़ा  खुलासा करते हुए बताया कि सारा अली खान धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट्स कर रही हैं. इस खुलासे के साथ ही करण ने जाह्नवी कपूर के प्रति पक्षपात की खबरों को महज अफवाह बताया.

Tags: Entertainment news., Janhvi Kapoor, Karan johar, Sara Ali Khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)