
हाइलाइट्स
नयनतारा के फैंस ने करण जौहर पर निकाला गुस्सा
करण जौहर के बयान पर गुस्साए नयनतारा के फैंस
नयनतारा के फैंस ने करण जौहर पर लगाए आरोप
मुंबईः करण जौहर (Karan Johar) के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड में बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने शिरकत की. शो में दोनों कलाकारों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें की. घंटे भर के एपिसोड में फैमिली मैन 2 एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने करियर और अभिनेता नागा चैतन्य के साथ तलाक के बारे में बातचीत की. लेकिन, होस्ट करण जौहर के साथ उनकी एक कॉन्वर्सेशन साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) के फैंस को रास नहीं आया.
नयनतारा के फैंस का आरोप है कि करण जौहर ने अपने शो में नयनतारा को कमतर दिखाने की कोशिश की है. दरअसल, करण जौहर ने सामंथा से पूछा कि उनके अनुसार साउथ इंडस्ट्री में इस वक्त सबसे बड़ी फीमेल अभिनेत्री कौन है. इसके जवाब में सामंथा ने नयनतारा का नाम लिया. उन्होंने नयनतारा के साथ ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ (Kaathuvaakula Rendu Kaadhal) में नयनतारा के साथ काम किया है.
करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए सामंथा कहती हैं- ‘मैंने अभी नयनतारा के साथ काम किया, जो मुझे लगता है कि साउथ की बड़ी अभिनेत्री हैं.’ जैसे ही सामंथा नयनतारा का नाम लेती हैं, करण कहते हैं- ‘खैर, मुझे ऐसा नहीं लगता. वह मेरी लिस्ट में नहीं हैं.’ इसके बाद उन्होंने ओरमैक्स मीडिया की उस लिस्ट को दिखाया, जिसमें सामंथा को देश की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बताया गया है. करण जौहर के इस कॉमेंट पर नयनतारा के फैंस भड़क उठे हैं.
Karan Johar hits a new low every time. Like literally everyone knows Nayanthara is the biggest female star in the south and he had to make this misogynistic comment. https://t.co/omjw8diPcr
— Sashaank (@sashaank) July 21, 2022
@Samanthaprabhu2 Is such a Sweetheart & Sharing her Lovable bond with #Nayanthara ❤️ @karanjohar She is not far in your list coz Your list is full of Nepo-Products which doesn’t deserve any arguements and discussions. #KoffeeWithKaran #LadySuperStar pic.twitter.com/TDUXGT871Z
— A. (@ursavian) July 21, 2022
कई यूजर्स ने नयनतारा के कॉमेंट्स पर नाराजगी जाहिर की है. नयनतारा की फोटोज शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा- ‘माफ करिए, लेकिन मैं नहीं जानती लेकिन ये करण जौहर कौन है?’ एक अन्य ने लिखा – ‘करण जौहर हर दिन ही नीचे गिरते जा रहे हैं. हर किसी को पता है कि नयनतारा साउथ की बड़ी फीमेल स्टार हैं.’ एक अन्य यूजर लिखता है- ‘मुझे लगता है कि नयनतारा ने शो को ना कह दिया होगा, तभी वह ऐसा कह रहे हैं.’
इससे पहले करण जौहर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने शो में सारा अली खान को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. दरअसल, इससे पहले करण जौहर के शो में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने साथ में शिरकत की थी. जहां, दोनों अभिनेत्रियों के बीच करण का झुकाव जाह्नवी की ओर ज्यादा लगा. जिसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan johar, Nayanthara, Samantha akkineni
FIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 22:59 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)