koffee with karan 7 e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b9e0a581e0a48f e0a4a8e0a4af
koffee with karan 7 e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b9e0a581e0a48f e0a4a8e0a4af 1

हाइलाइट्स

नयनतारा के फैंस ने करण जौहर पर निकाला गुस्सा
करण जौहर के बयान पर गुस्साए नयनतारा के फैंस
नयनतारा के फैंस ने करण जौहर पर लगाए आरोप

मुंबईः करण जौहर (Karan Johar) के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड में बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने शिरकत की. शो में दोनों कलाकारों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें की. घंटे भर के एपिसोड में फैमिली मैन 2 एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने करियर और अभिनेता नागा चैतन्य के साथ तलाक के बारे में बातचीत की. लेकिन, होस्ट करण जौहर के साथ उनकी एक कॉन्वर्सेशन साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) के फैंस को रास नहीं आया.

नयनतारा के फैंस का आरोप है कि करण जौहर ने अपने शो में नयनतारा को कमतर दिखाने की कोशिश की है. दरअसल, करण जौहर ने सामंथा से पूछा कि उनके अनुसार साउथ इंडस्ट्री में इस वक्त सबसे बड़ी फीमेल अभिनेत्री कौन है. इसके जवाब में सामंथा ने नयनतारा का नाम लिया. उन्होंने नयनतारा के साथ ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ (Kaathuvaakula Rendu Kaadhal) में नयनतारा के साथ काम किया है.

करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए सामंथा कहती हैं- ‘मैंने अभी नयनतारा के साथ काम किया, जो मुझे लगता है कि साउथ की बड़ी अभिनेत्री हैं.’ जैसे ही सामंथा नयनतारा का नाम लेती हैं, करण कहते हैं- ‘खैर, मुझे ऐसा नहीं लगता. वह मेरी लिस्ट में नहीं हैं.’ इसके बाद उन्होंने ओरमैक्स मीडिया की उस लिस्ट को दिखाया, जिसमें सामंथा को देश की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बताया गया है. करण जौहर के इस कॉमेंट पर नयनतारा के फैंस भड़क उठे हैं.

कई यूजर्स ने नयनतारा के कॉमेंट्स पर नाराजगी जाहिर की है. नयनतारा की फोटोज शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा- ‘माफ करिए, लेकिन मैं नहीं जानती लेकिन ये करण जौहर कौन है?’ एक अन्य ने लिखा – ‘करण जौहर हर दिन ही नीचे गिरते जा रहे हैं. हर किसी को पता है कि नयनतारा साउथ की बड़ी फीमेल स्टार हैं.’ एक अन्य यूजर लिखता है- ‘मुझे लगता है कि नयनतारा ने शो को ना कह दिया होगा, तभी वह ऐसा कह रहे हैं.’

इससे पहले करण जौहर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने शो में सारा अली खान को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. दरअसल, इससे पहले करण जौहर के शो में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने साथ में शिरकत की थी. जहां, दोनों अभिनेत्रियों के बीच करण का झुकाव जाह्नवी की ओर ज्यादा लगा. जिसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई.

Tags: Karan johar, Nayanthara, Samantha akkineni

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  मौनी रॉय ने कुछ इस अंदाज में उठाया मॉनसून का लुत्फ, बारिश में भींगते शेयर कीं PICS