krk e0a4a8e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a495e0a580 e0a4b0e0a4a3e0a4ace0a580e0a4b0 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a495e0a580 9 e0a4ab

रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, वह उस पर खरी नहीं उतर पाई. 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 150 करोंड़ की लागत में तैयार हुई इस फिल्म ने 4 दिनों में 50 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. रिपोर्ट्स की मानें तो चार दिनों में ‘शमशेरा’ के हाथों मात्र 34 करोड़ रुपये ही लगे हैं.

फिल्म को लेकर समीक्षकों के रिव्यू भी कुछ खास नहीं रहे, शायद इसलिए भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असमर्थ साबित हो रही है. फिल्मी दुनिया के जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने तो ‘शमशेरा’ को 1.5 रेटिंग दिए हैं. वहीं, अब अपने विवादित ट्वीट से सुर्खियों में रहने वाले केआरके (कमाल आर खान) ने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है. उन्होंने रणबीर की 9 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट को शेयर करते हुए प्रोड्यूसर्स के हुए अब तक के कुल नुकसान का भी जिक्र किया है. देखिए, केआरके का ट्वीट-

KRK, Ranbir Kapoor, केआरके, रणबीर कपूर

Twitter Printshot

बता दें, केआरके आए दिन बॉलीवुड फिल्मों की रिव्यू भी करते रहते हैं और ट्विटर पर खुलकर सितारों पर निशाना भी साधते रहते हैं. केआरके का ये ट्वीट तब सामने आया है जब रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. केआरके ने तो अपने इस ट्वीट में रणबीर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी रिलीज से पहले ही डिजास्टर बता डाला है.

READ More...  RIP PELE: नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर! शोकाकुल बॉलीवुड,अभिषेक बच्चन-करीना कपूर समेत कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

बता दें, रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार है. इस फिल्म में पहली वह आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म का पहला भाग, जिसकी घोषणा लगभग 7 साल पहले की गई थी, आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी अहम प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Tags: Kamal R Khan, Ranbir kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)