kumbh sankranti 2023 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a4b6e0a4a8e0a4bf e0a495e0a580 e0a4afe0a581e0a4a4e0a4bf e0a486e0a49c e0a487e0a4a8 6
kumbh sankranti 2023 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a4b6e0a4a8e0a4bf e0a495e0a580 e0a4afe0a581e0a4a4e0a4bf e0a486e0a49c e0a487e0a4a8 6 1

हाइलाइट्स

जिनकी राशि कुंभ है, उनके लिए सूर्य शनि की युति लाभदायक रहेगी.
इन्हें कई क्षेत्र में सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं.

Kumbh Sankranti 2023: आज दिनांक 13 फरवरी 2023 दिन सोमवार को सूर्य देव राशि परिवर्तन कर मकर राशि से निकलकर अपने पुत्र शनि की स्वराशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के इस राशि परिवर्तन को कुंभ संक्रांति भी कहा जाता है. वहीं, शनि देव भी 17 जनवरी से स्वराशि कुंभ में ही मौजूद हैं. पिता और पुत्र का ये मिलन सूर्य-शनि की युति बना रहा है, जिसका असर राशि चक्र की 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से देखने को मिलेगा. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा उन 6 राशियों के बारे में बता रहे हैं जिस पर सूर्य शनि की युति का सकारात्मक प्रभाव देखा जाएगा.

मेष राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि मेष है उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर कई शुभ अवसर लेकर आ रहा है. इन जातकों को धनलाभ और आय के साधन में बढ़ोत्तरी प्राप्त हो सकती है. पुराने निवेश में अच्छा लाभ मिल सकता है. सूर्य मेष राशि के 11वें भाव में गोचर कर रहे हैं जो धन का घर माना जाता है.

यह भी पढ़ें – पाना चाहते हैं बेशुमार धन तो बासी रोटी फेंकने से पहले आजमाएं ज्योतिष शास्त्र के 6 सरल उपाय

वृषभ राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि वृषभ है उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर लाभदायक माना जा रहा है. वृषभ राशि के जातकों को आने वाले समय में मान सम्मान प्राप्त होगा, नौकरी में तरक्की हो सकती है. अच्छी नौकरी के योग भी बन रहे हैं व्यापार में लाभ की संभावना बन रही है.

READ More...  आज का राशिफल: सावन की शिवरात्रि पर तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों को मिलेगा लाभ, जानें क्या न करें

कन्या राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि कन्या है उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर भाग्योदय लेकर आ रहा है. जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी मिल सकती है, पहले से नौकरी कर रहे जातकों को तरक्की प्राप्त हो सकती है. व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं.

धनु राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि धनु है उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश लाभकारी माना जा रहा है. यदि आप सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. इसके अलावा पिता का साथ आपके व्यापार को बढ़ाने के लिए मिल सकता है जो कि उत्तम रहेगा.

मकर राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि मकर है उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर लाभकारी होने वाला है. व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. जिन जातकों का करियर वाणी से जुड़ा है उन्हें धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें – खुश मिजाज़ होते हैं एक हाथ से फोन चलाने वाले, मोबाइल पकड़ने का तरीका बताता है व्यक्तित्व, जानें एक्सपर्ट एडवाइस

कुंभ राशि के जातक

ज्योति शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कुंभ है उनके लिए सूर्य शनि की युति लाभदायक रहेगी. कई क्षेत्र में सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं. सूर्य देव को अर्घ्य देकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. पार्टनरशिप में लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार में धन लाभ और तरक्की की संभावना.

READ More...  16 सितंबर 2022 का राशिफल: कर्क राशि वालों को महिला मित्र से होगा विशेष लाभ, सिंह और कन्या राशि वाले विवाद से बचें

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)