laal singh chaddha e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4bfe0a496e0a587e0a497e0a580 e0a4b2e0a4bee0a4b2 e0a4b8e0a4bf
laal singh chaddha e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4bfe0a496e0a587e0a497e0a580 e0a4b2e0a4bee0a4b2 e0a4b8e0a4bf 1

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर की ‘लाल सिंह चड्ढा’  (Laal Singh Chaddha) को रिलीज होने में सिर्फ एक महीना बाकी है. फैंस आमिर की इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. खास तौर पर लाल सिंह चड्ढा के एक बच्चे से एक सफल व्यक्ति बनने तक के सफर को दो देखने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 5 दशकों की कहानी है जो भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ लाल सिंह चड्ढा की एक लंबी जर्नी को दिखाती है. फिल्म में कई खूबसूरत लोकेशन्स और इमोशनल टरमॉयल हैं.

फिल्म की कहानी आगे बढ़ने-बढ़ने के साथ आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर द्वारा निभाई गई लाल सिंह चड्ढा और कर्मजीत कौर की बढ़ती प्रेम कहानी भी है. इनकी कहानी उनके बचपन से शुरू होती है और 50 साल की उम्र तक चलती है. लाल सिंह चड्ढा की जर्नी पंजाब के छोटे से शहर से शुरू होती है और जीवन में कई पड़ावों को पार करते हुए सफलताओं को हासिल करता है.

आमिर खान ने शेयर क‍िया अपने Heart Break का क‍िस्‍सा- वो टैन‍िस खेलने आती थी और एक द‍िन…

फिल्म प्रेरणाओं से भरी हुई है. इसमें कभी हार न मानने वाले एक शख्स की कहानी है, जो जीत के लिए अपनी जान देने के लिए भी तैयार है. फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे दौड़ने में खुशी मिलती है. दौड़ने का उनका जुनून उसे जीवन के सबसे प्रभावशाली स्थानों में से एक पर ले जाता है और उन्हें अपना असली स्वरूप खोजने में मदद करता है.

READ More...  16 Years of Woh Lamhe: महेश भट्ट ने परवीन बाबी संग अपनी लव स्टोरी के लिए अनवरी बेगम की बेटी पर जताया था भरोसा

ऐसी है लाल सिंह चड्ढा की जर्नी

लाल सिंह चड्ढा की कहानी अहम भारतीय ऐतिहासिक घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. लाल सिंह चड्ढा को सेना में शामिल होते हुए, प्यार में पड़ते हुए, मीलों तक दौड़ते हुए, कॉलेज की टीम के लिए दौड़ते हुए, राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेते हुए दिखेंगे. फिल्म में इसके अलावा भी बहुत कुछ देखा जा सकता है. आखिरकार, लाल सिंह चड्ढा एक सफल बिजनेसमैन में बन जाता है.

इस दिन रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’

लाल सिंह चड्ढा की सफलता का बड़ा क्रेडिट उनकी मां को जाता है जो अपने बेटे को छोड़ने से इनकार कर देती है और उसे दिल से प्यार करती है. आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. ये फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.

Tags: Aamir khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)