lady don anuradha chowdhary e0a4aee0a588e0a482e0a4a8e0a587 mba e0a495e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4b9e0a588 llb e0a49ae0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9
lady don anuradha chowdhary e0a4aee0a588e0a482e0a4a8e0a587 mba e0a495e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4b9e0a588 llb e0a49ae0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9 1

हाइलाइट्स

रिवॉल्वर रानी अनुराधा चौधरी की कहानी
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने खोले कई राज
अनुराधा को बिजनेस पार्टनर से मिले धोखे ने अपराध की ओर मोड़ दिया

जयपुर. जुर्म की दुनिया में लेडी डॉन और रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha Chowdhary) बिजनेस वूमेन बनान चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. अनुराधा की मानें तो हालात ऐसे हो गए थे कि उसे जुर्म का रास्ता अपनाना पड़ा. एमबीए पढ़ी लिखी अनुराधा चौधरी अभी कानून की पढ़ाई कर रही है. अनुराधा को करियर चुनने के समय बिजनेस पार्टनर से मिले धोखे ने तोड़ दिया था. उसके बाद उसने अपराध का रास्ता अख्तियार कर लिया और वह तेजी उस पर चल पड़ी. हालात के चलते उसका नाम लगतार पुलिस की एफआईआर में दर्ज होता रहा.

न्यूज 18 इंडिया को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में अनुराधा ने अपनी जिंदगी की पन्नों को खोलते हुए बताया कि कोई इंसान नहीं चाहता कि वह कुत्ते की तरह दर दर भटके. लेकिन उसके सामने मजबूरी ऐसी आ गई थी कि अपराध के अलावा दूसरा कोई रास्ता था ही नहीं. अनुराधा को इस बात का भी रंज है कि वह पुलिस के पास गई थी लेकिन उसकी कोई मदद नहीं हुई. लिहाजा फिर उसे जुर्म का रास्ता चुनना पड़ा. अनुराधा ने बताया कि उसके नानाजी मेजर रह चुके हैं. जुर्म की दुनिया में आने और जेल जाने के बाद भी परिवार उससे दूरी नहीं बनाई.

आनंदपाल की गर्लफ्रैंड नहीं थी
पहले राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल और फिर अब काला जठेड़ी से संबंधों पर अनुराधा का कहना है कि इसमें बहुत सी बकवास बातें छिपी हैं. अव्वल तो वह आनंदपाल की गर्लफ्रैंड नहीं थी. काला जठेड़ी उर्फ संदीप से उसकी मुलाकात एक फरारी के दौरान हुई थी. काला के कुछ लीगल इश्यु के चलते वे अभी तक शादी नही कर पाए लेकिन अब 2023 में कोर्ट मैरिज कर लेंगे. लंबे समय तक आनंदपाल से अनुराधा का नाम जुड़ा रहा. आनंदपाल की फरारी में भी उसकी भूमिका के सवाल पर अनुराधा ने साफ कहा कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है. आंनदपाल जब फरार हुआ था तब वह जेल में थी.

READ More...  J&K News: गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, चप्पे-चप्पे की ली जा रही है तलाशी

आपके शहर से (जयपुर)

राजस्थान
जयपुर

राजस्थान
जयपुर

पुलिस डिपार्टमेंट साथ देता तो मैं यह सब नहीं करती
बकौल अनुराधा समय पर अगर पुलिस डिपार्टमेंट साथ देता तो मैं यह सब नहीं करती. अनुराधा की मानें तो उसने यह सब अपने पैसे के शौक के लिए बल्कि बचाव के लिए किया था. गैंगस्टर आनंदपाल से मिलने के दौरान डर के सवाल पर अनुराधा बेबाकी से कहती है डर तो पुलिस ने पहले ही निकाल दिया था. जब जिंदगी ही नहीं बची तो डर किस बात का.

Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)