lalu yadav health update e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587e0a482 e0a495e0a4bfe0a4a1e0a4a8e0a580 e0a49fe0a58de0a4b0e0a4bee0a482e0a4b8e0a4aae0a58de0a4b2

हाइलाइट्स

सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई.
रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव को किडनी किया डोनेट.
सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य की हो रही है तारीफ.

पटना. सिंगापुर में सोमवार को गुर्दा प्रतिरोपण का सफल ऑपरेशन कराने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद होश में आ गए हैं और उन्होंने प्रार्थनाओं के लिए अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया. इससे पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पिता का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा.

तेजस्वी ने राजद सुप्रीमो (74)को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) ले जाए जाने का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘पिता जी का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू स्थानांतरित किया गया.’ लालू प्रसाद की 40 साल की बेटी रोहिणी आचार्य को अपने 70 वर्षीय पिता को गुर्दा दान करने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा मिल रही है.

सर्जरी से पहले की अपनी और अपने पिता की तस्वीरों के साथ आचार्य ने अस्पताल से ट्वीट कर कहा था, ‘‘रॉक एंड रोल के लिए तैयार। विश मी गुड लक’’. लालू की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दिया है. तेजस्वी ने कहा, ‘किडनी दान करने वाली बहन रोहिणी आचार्य और (पार्टी के) राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.’ वहीं सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए रोहिणी आचार्य की तारीफ की.

READ More...  CBSE Result-2022: 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज घोषित, पीएम मोदी ट्वीट कर छात्रों का किया उत्साहवर्द्धन

LALU YADAV HEALTH UPDATE 1

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी” गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए.’ वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय लालू जी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया. दीदी ने साबित कर दिया कि बेटी सच में भगवान की रूप होती है.’ वहीं लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर देशभर में उनके समर्थक और शुभचिंतक दुआ मांगते रहे.

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को सफल सर्जरी और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने बीमार पिता को गुर्दा दान करने के अपने फैसले के बारे में कहा, ‘यह तो सिर्फ मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है.’

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 40 वर्षीय बड़ी बहन रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं. पिता लालू यादव को किडनी दान करने के उनके फैसले के बारे में लोगों को पता चलने के एक दिन बाद उन्होंने कई भावनात्मक ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं.’

Tags: Lalu Yadav, Tejashwi Yadav

READ More...  उत्तर प्रदेश में सिपाही पर लगा महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)