latest business news live updates e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a4a6e0a4bfe0a496e0a587e0a497e0a580 e0a4b9
latest business news live updates e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a49c e0a4a6e0a4bfe0a496e0a587e0a497e0a580 e0a4b9 1

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए आज थोड़ा संभलकर चलने का दिन है. ग्‍लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद एशिया के शेयर बाजारों पर दबाव दिख रहा है. चीन में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने की वजह से निवेशकों में आशंका बैठ रही है और दोबारा लॉकडाउन का डर भी समा रहा है. इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख सकता है. हालांकि, पिछले दिनों आईपीओ जारी करने वाली दो कंपनियों की आज लिस्टिंग भी है.

सेंसेक्‍स पिछले कारोबारी सत्र में भी 87 अंक टूटकर 61,663 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 36 अंक टूटकर 18,308 पर पहुंच गया था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि चीन में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आने के बाद एशियाई बाजारों में निवेशक ठिठक गए हैं. अमेरिका और यूरोप में तेजी के बावजूद आज सुबह एशिया के तमाम बाजारों में गिरावट दिख रही है. इसका असर भारतीय निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा और वे शुरुआत से ही मुनाफावसूली की तरफ जा सकते हैं.

इन रूट्स पर चलने वाली 159 ट्रेनें कैंसिल
रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों को आज फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने 159 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनमें 132 गाड़ियां पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई हैं जबकि 27 ट्रेनों को आंशिक रूप रद्द किया गया है. वहीं, 18 गाड़ियों को रिशेड्यूलड और 14 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम पर इन ट्रेनों से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है.

READ More...  बेहतर टेक्नोलॉजी, जबर्दस्त परफॉर्मेंस फिर भी Dzire के आगे फिसड्डि दिखती हैं ये कारें

मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम
दिल्ली-एनसीआर वालों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल, दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. टोकन वाले दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि. नई दरें सोमवार (21 नवंबर) से लागू होंगी.

कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के अनुसार, आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 35 पैसे सस्‍ता होकर 96.65 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे गिरकर 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में भी पेट्रोल 18 पैसे सस्‍ता होकर 96.40 रुपये लीटर और डीजल 17 पैसे टूटकर 89.58 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और यह 13 पैसे चढ़कर 96.57 रुपये लीटर जबकि डीजल 12 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर पहुंच गया है.

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)