legends league cricket e0a4afe0a582e0a4b8e0a581e0a4ab e0a4aae0a4a0e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a4b2e0a58de0a4b2e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a4b9
legends league cricket e0a4afe0a582e0a4b8e0a581e0a4ab e0a4aae0a4a0e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a4b2e0a58de0a4b2e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a4b9 1

हाइलाइट्स

भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ क्रिस गेल ने किया शानदार प्रदर्शन.
भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह.

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) से दुनिया वाकिफ है. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने बीते दिनों भीलवाड़ा किंग्स (Bheelwara Kings) के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन दूसरी तरफ से पूर्व भारतीय यूसुफ पठान भी कुछ कम नहीं थे. उन्होने इस मुकाबले में तूफानी पारी खेल गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया था.

क्रिस गेल ने इस मुकाबले में 40 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. जबकि यूसुफ पठान के बल्ले से 18 गेंदों में 39 रनों की मैच जिताऊ पारी निकली. इस प्रदर्शन के बाद दोनो खिलाड़ी एक-दूसरे के बल्ले का आदान प्रदान करना चाहते हैं. पहले पठान ने क्रिस गेल के बल्ले की मांग की. लेकिन अब यूनवर्स बॉस की नजर यूसुफ के बल्ले पर है.

‘क्रिस गेल हमेशा एक पॉवर हिटर रहे हैं’- यूसुफ पठान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने क्रिस गेल की जमकर तारीफ की और कहा, ‘गेल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह काबिले तारीफ है। वह हमेशा एक पॉवर हिटर रहे हैं और गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते हैं. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.’

बल्लेबाजों के दम पर जायंट्स को पीट किंग्स शान से फाइनल में, कैपिटल्स से हिसाब बराबर करने का मौका

उन्होने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में उनका बल्ला अपने पास रखना चाहता हूं. यह मेरे लिए एक कीमती गिफ्ट होगा. मुझे पता है कि हम दोनों अलग-अलग वजन वाले अलग तरह के बल्ले का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए शायद मैं उनके बल्ले से नहीं खेल सकता. लेकिन मैं इसके बावजूद उनका बल्ला लेना चाहूंगा और इसे एक स्मृति चिन्ह के रूप में रखूंगा.’

READ More...  प्‍यार की पिच पर हार गया देश को ICC चैंपियन बनाने वाला क्रिकेटर…पत्‍नी ने साथी बैटर से की शादी…कार्तिक-विजय जैसी है दिग्‍गज की कहानी

क्रिस गेल भी चाहते हैं यूसुफ पठान का बैट

पठान के बयान के बाद क्रिस गेल ने कहा, ‘वह मेरा बल्ला क्यों लेना चाहते हैं ये मुझे नहीं पता है. लेकिन मुझे लगता है कि वह यूनिवर्स बॉस से कुछ चाहते है. मैं उनके साथ बल्ले का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हूं.’

Tags: Chris gayle, Legends League Cricket, West indies, Yusuf pathan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)