हाइलाइट्स
पहला मैच गंभीर और सहवाग की टीम के बीच होगा
लीग राउंड में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे
नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) क्रिकेट को लेकर फैंस में उत्सुकता देखी जा रही है. इसमें गौतम गंभीर से लेकर वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े स्टार उतर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर मैदान पर जंग के अलावा बड़े-बड़े शॉट देखने को मिलेंगे. ऐसे में सभी इस टूर्नामेंट के बारे में पूरी जानकारी चाह रहे हैं. कितनी टीमें उतर रही हैं, किस फॉर्मेट में यह खेला जाएगा, कौन से बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे और मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे. पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल बताते हैं.
यह किस फॉर्मेट में खेला जाएगा और कितनी टीमें उतर रही हैं?
यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा और कुल 4 टीमें उतर रही हैं. सभी एक-दूसरे से 2 मुकाबला खेलेंगी. इस तरह लीग के कुल 12 मुकाबले होंगे. इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी. हारने वाली टीम एलिमिनेटर में रैंकिंग की नंबर-3 से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में जाएगी.
मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे?
टूर्नामेंट के मुकाबले शाम 7.30 से शुरू होंगे. वहीं 2 मुकाबले शाम 4 बजे भी होंगे. 25 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स-गुजरात जायंट्स का मैच और क्वालिफायर शाम 4 बजे शुरू होगा. 2 अन्य टीमें मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स इसमें उतर रही हैं.
टूर्नामेंट के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
टी20 टूर्नामेंट के लीग राउंड के मुकाबले 5 वेन्यू कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम, लखनऊ के एकाना, नई दिल्ली के अरुण जेटली, कटक के बाराबती और जोधपुर में होने हैं. क्वालिफायर के मैच भी जोधपुर में खेले जाने हैं. अब तक एलिमिनेटर और फाइनल का वेन्यू घोषित नहीं किया गया है.
चारों टीमों की कमान किसके पास है?
इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी गौतम गंभीर जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग कर रहे हैं. वहीं मणिपाल टाइगर्स की कमान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के पास हैं. वहीं भीलवाड़ा किंग्स की अगुआई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान कर रहे हैं.
टूर्नामेंट के टिकट कैसे खरीदे जा सकते हैं?
फैंस लाइव के अलावा स्टेडियम में भी जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं. मैच के टिकट BookMyShow पर जाकर खरीदे जा सकते हैं.
कौन-कौन से खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल?
टूर्नामेंट की सभी टीमें इस प्रकार हैं.
इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, फरवेज महरूफ, पंकज सिंह.
गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मानविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लिंघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओब्रायन, डेनियल विटोरी, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट, एल्टन चिगुंबरा.
मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्करेनहास, रोमेश कालूविथतर्णा, रतिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह.
भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, शेन वाटसन, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, एस श्रीसंथ, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gautam gambhir, Harbhajan singh, Irfan pathan, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 16:36 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)