legends league cricket 2022 e0a49fe0a580e0a4ae e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a59ce0a580 e0a494e0a4b0 e0a4abe0a589e0a4b0e0a58de0a4aee0a587e0a49f

हाइलाइट्स

पहला मैच गंभीर और सहवाग की टीम के बीच होगा
लीग राउंड में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे

नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) क्रिकेट को लेकर फैंस में उत्सुकता देखी जा रही है. इसमें गौतम गंभीर से लेकर वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े स्टार उतर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर मैदान पर जंग के अलावा बड़े-बड़े शॉट देखने को मिलेंगे. ऐसे में सभी इस टूर्नामेंट के बारे में पूरी जानकारी चाह रहे हैं. कितनी टीमें उतर रही हैं, किस फॉर्मेट में यह खेला जाएगा, कौन से बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे और मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे. पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल बताते हैं.

यह किस फॉर्मेट में खेला जाएगा और कितनी टीमें उतर रही हैं?
यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा और कुल 4 टीमें उतर रही हैं. सभी एक-दूसरे से 2 मुकाबला खेलेंगी. इस तरह लीग के कुल 12 मुकाबले होंगे. इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी. हारने वाली टीम एलिमिनेटर में रैंकिंग की नंबर-3 से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में जाएगी.

मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे?
टूर्नामेंट के मुकाबले शाम 7.30 से शुरू होंगे. वहीं 2 मुकाबले शाम 4 बजे भी होंगे. 25 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स-गुजरात जायंट्स का मैच और क्वालिफायर शाम 4 बजे शुरू होगा. 2 अन्य टीमें मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स इसमें उतर रही हैं.

legends league cricket 2022 e0a49fe0a580e0a4ae e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a59ce0a580 e0a494e0a4b0 e0a4abe0a589e0a4b0e0a58de0a4aee0a587e0a49f 1

टूर्नामेंट के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
टी20 टूर्नामेंट के लीग राउंड के मुकाबले 5 वेन्यू कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम, लखनऊ के एकाना, नई दिल्ली के अरुण जेटली, कटक के बाराबती और जोधपुर में होने हैं. क्वालिफायर के मैच भी जोधपुर में खेले जाने हैं. अब तक एलिमिनेटर और फाइनल का वेन्यू घोषित नहीं किया गया है.

READ More...  IND vs SA 3rd T20: ऋषभ पंत तीसरा T20 मैच जीतने के बावजूद क्यों नहीं हैं खुश? जानिए

चारों टीमों की कमान किसके पास है?
इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी गौतम गंभीर जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग कर रहे हैं. वहीं मणिपाल टाइगर्स की कमान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के पास हैं. वहीं भीलवाड़ा किंग्स की अगुआई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान कर रहे हैं.

टूर्नामेंट के टिकट कैसे खरीदे जा सकते हैं?
फैंस लाइव के अलावा स्टेडियम में भी जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं. मैच के टिकट BookMyShow पर जाकर खरीदे जा सकते हैं.

कौन-कौन से खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल?

टूर्नामेंट की सभी टीमें इस प्रकार हैं.
इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, फरवेज महरूफ, पंकज सिंह.
गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मानविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लिंघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओब्रायन, डेनियल विटोरी, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट, एल्टन चिगुंबरा.
मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्करेनहास, रोमेश कालूविथतर्णा, रतिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह.
भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, शेन वाटसन, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, एस श्रीसंथ, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी.

READ More...  IND vs ENG: रोहित शर्मा और कोहली के बीच एक बार फिर होगी रनों की जंग, कप्तान हैं नंबर-1 पर

Tags: Gautam gambhir, Harbhajan singh, Irfan pathan, Virender sehwag

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)