lic e0a495e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a494e0a482e0a4a7e0a587 e0a4aee0a581e0a482e0a4b9 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a587 e0a48fe0a495 e0a4b9
lic e0a495e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a494e0a482e0a4a7e0a587 e0a4aee0a581e0a482e0a4b9 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a587 e0a48fe0a495 e0a4b9 1

नई दिल्‍ली. लगातार बिकवाली का दबाव झेल रहे भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों में मंगलवार 31 मई को भी सुधार नहीं हुआ. एलआईसी के शेयर 3.05 फीसदी यानी 25.55 रुपये गिरकर बीएसई पर 811.50 रुपये पर बंद हुए. आज की गिरावट से एलआईसी की मार्केट कैपिटेलाइजेशन में जोरदार गिरावट आई और यह 16,160 करोड़ रुपये घटकर 5,13,273 करोड़ रुपये रह गया.

लिस्टिंग के बाद से ही एलआईसी के शेयरों में गिरावट जारी है. 17 मई को एलआईसी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए थे. यह इश्यू प्राइस  से करीब 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ NSE पर 872 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं, बीएसई पर एलआईसी का शेयर 867 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था. LIC के आईपीओ में इनवेस्टर्स ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी. यह इश्यू करीब तीन गुना सब्सक्राइब हुआ था.

ये भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 फीसदी रही जीडीपी की ग्रोथ रेट, अंतिम तिमाही में महज 4 फीसदी

डिविडेंट के ऐलान का भी नहीं हुआ असर

सोमवार को एलआईसी ने अपने नतीजे घोषित किए थे. 31 मार्च, 2022 को हुए वित्‍त वर्ष में कंपनी की नेट प्रीमियम आय 6.1 फीसदी बढ़कर 4,27,419 करोड़ रुपये रही. मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एलआईसी का कुल राजस्व साल-दर-साल 11.64 प्रतिशत बढ़कर 2,11,471 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,89,176 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष में एलआईसी का मुनाफा 4,043.12 करोड़ रुपये रहा था. यह वित्‍त वर्ष 2020-21 में 2,900.57 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 39.39 करोड़ रुपये ज्यादा है. सोमवार को एलआईसी के बोर्ड ने प्रति शेयर 1.50 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी डिविडेंड पर कुल 948.75 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) का करीब 23.46 फीसदी है.

READ More...  कमर्शियल व्हीकल वालों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में मिल रही है टैक्स में 50% छूट

ये भी पढ़ें : दूर करें Aadhar से जुड़े भ्रम: हर जगह ये जरूरी नहीं, बिना आधार के भी हो सकते हैं बहुत सारे काम!

चार को खुला था आईपीओ

एलआईसी का आईपीओ चार मई को लॉन्‍च हुआ था. इस आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था. पॉलिसीहोल्डर्स के लिए तय कैटेगरी में यह इश्यू 6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सरकार ने इस आईपीओ से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सरकार ने इस इश्यू के जरिए एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. एलआईसी में इश्यू से पहले सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Tags: Life Insurance Corporation of India (LIC), Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)