
नई दिल्ली. एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को लेकर शेयर बाजार में बड़ा बज देखने को मिला था. हालांकि लिस्टिंग के बाद यह शेयर इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने में विफल रहा है. लिस्टिंग के बाद से एलआईसी के शेयर में गिरावट जारी है. इस बीच, सरकार ने शुक्रवार को कहा कि एलआईसी के शेयर में गिरावट को लेकर वह ‘चिंतित’ है. हालांकि उसने इस गिरावट को अस्थायी बताया. सरकार ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी मैनेजमेंट इन पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के मूल्य में वृद्धि करेगा.
17 मई को लिस्ट हुआ था एलआईसी का शेयर
एलआईसी का शेयर 17 मई को 872 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. सरकार ने एलआईसी के शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इससे पहले उसके इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) को करीब तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
ये भी पढ़ें- लुढ़कने के रोज नए रिकॉर्ड बना रहा LIC शेयर, आखिर कहां जाकर रुकेगा?
इश्यू प्राइस से निचले स्तर पर बना हुआ है एलआईसी का शेयर
लिस्ट होने के बाद से ही एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस से निचले स्तर पर बना हुआ है. यह इस दौरान 708.70 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर और 920 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे स्तर तक गया. एलआईसी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 709.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
दीपम के सचिव ने जताई चिंता
डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट यानी दीपम (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा, ‘‘हम एलआईसी के शेयर मूल्य में आई गिरावट को लेकर चिंतित हैं, यह गिरावट अस्थायी है. एलआईसी का मैनेजमेंट इन सभी पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाएगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: LIC IPO, Life Insurance Corporation of India (LIC)
FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 20:21 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)