
नई दिल्ली. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. दरअसल, एचडीएफसी के बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने लेंडिंग रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे उसके होम लोन (Home Loan) की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है. रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से जमा के साथ लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
एक सप्ताह पहले एचडीएफसी ने भी अपनी खुदरा प्रधान लेंडिंग रेट में 0.35 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की थी जिसके उसके होम लोन की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई थी.
एलआईसीएचएफ ने बयान में कहा कि उसने कर्ज पर ब्याज दर से संबंधित एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव वाई विश्वानाथ गौड़ा ने कहा, ‘‘दरों में बढ़ोतरी मार्केट की परिस्थितियों को देखते हुए की गई है.’’
महंगे रेपो रेट का असर
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां ब्याज दरें बढ़ाते जा रहे हैं. रिजर्व बैंक ने इस साल में अब तक 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank Loan, Facts About Home Loan, Home loan EMI, Taking a home loan
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 18:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)