बिहारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 293 नए कोरोना मरीज मिले। पटना में कल की अपेक्षा मे एक मरीज ज्यादा मिले। बिहार में 8 जिले ऐसे भी हैं जहां एक भी मरीज नहीं मिले। बिहार के 38 जिलों में पटना सब से टॉप पर रहा। पटना में कुल 66 नए मामलें मिलें। इसके अलावा अररिया में 44, सुपौल में 32 भागलपुर में 26, कैमूर में 23, गया में 9, मुंगेर में 8, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और नालंदा में 7- 7- 7, पूर्णिया और सहरसा में 6- 6, किशनगंज और मधुबनी में 5- 5, सारण, वैशाली, बांका और भोजपुर में 4- 4- 4- 4, अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कटिहार और शेखपुरा में 3- 3- 3- 3- 3, औरंगाबाद, बेगूसराय और समस्तीपुर में 2- 2- 2, लखीसराय रोहतास, सिवान और शिवहर में 1- 1- 1-1, बाकी के 8 जिलों में एक भी कोरिना मरीज नहीं मिले। पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी के मारने की खबर नहीं है। एक्टिव मरीजों की बात करें तो पटना मे 535 एक्टिव मरीज है। पढ़िए पूरी खबर…

बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 293 नए कोरोना मरीज मिले।
शेखपुरा में करंट लगने से किसान घायल
शेखपुरा में शुक्रवार सुबह कोरमा थाना क्षेत्र के डीह कुसुंभा गांव में खेत में पटवन करने के दौरान करंट लगने से एक किसान झुलसकर घायल हो गया। घटना के बाद खेत के आसपास काम कर रहे किसानों की नजर उसपर पड़ी। वे लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और घायल किसान को इलाज हेतु शेखपुरा शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज शुरू कर दिया गया है। घायल किसान 40 वर्षीय मनोज साव डीह कुसुंभा गांव निवासी गोविंद साव का पुत्र बताया गया है।

खेत में पटवन करने के दौरान करंट लगा।
भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
भागलपुर में अपराधियों ने एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर में घटी। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस और FSL टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)