live e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4b8e0a4ade0a4be e0a4ae
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Prime Minister Will Stay In The Capital For 1 Hour 45 Minutes; Will Be Involved In The Centenary Closing Ceremony Of Bihar Legislative Assembly

पटना2 मिनट पहले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शिरकत करने मंगलवार शाम पहुंचे। वह शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे, जो बिहार के प्रतीक चिह्न के रूप में विधानसभा परिसर में लगाया गया है। इसके बाद विधानसभा में बने शताब्दी उद्यान और संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो बिहार विधानसभा परिसर में पहुंचेंगे। इससे पहले 3 राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल और रामनाथ कोविंद यहां आ चुके हैं।

परिसर में PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वह शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। जो बिहार के प्रतीक चिह्न के रूप में विधानसभा परिसर में लगाया गया है। इसके बाद विधानसभा में बने शताब्दी उद्यान और संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।

एयरपोर्ट पर CM नीतीश कुमार ने किया स्वागत

झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन और बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद PM मोदी शाम 5:35 पर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। CM नीतीश कुमार और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। वहां लोगों के अभिवादन के साथ-साथ कुछ देर के लिए CM नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत की। फिर विधानसभा के लिए निकल गए।

4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसमें शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री लेसी सिंह और जयंत राज शामिल हैं। इसके अलावा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी पॉजिटिव हैं।

live e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4b8e0a4ade0a4be e0a4ae

दरअसल, PM मोदी के दौरे के पूर्व इनकी कोरोना जांच की गई थी। पॉजिटिव होने वाले सभी मंत्री JDU कोटे से हैं। इन सभी के लिए विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह में आरक्षित जगह तय थी, लेकिन अब इनको दूर कर दिया गया है।

बीती रात की गई लाइटिंग में जगमगाता हुआ स्मृति स्तंभ।

बीती रात की गई लाइटिंग में जगमगाता हुआ स्मृति स्तंभ।

READ More...  समस्तीपुर में पुलिस से उलझा युवक:शराब के नशे में मथुरापुर घाट पर की बहस, समस्तीपुर दरभंगा पथ पर लगा जाम

60 फीट ऊंचा होगा, चारों ओर स्वास्तिक के 4 चिह्न होंगे

बिहार विधान सभा के मुख्य गेट सामने यह शताब्दी स्मृति स्तंभ लगा है। इसमें पीपल के पेड़ 15 फीट का होगा, चौड़ाई 25 फीट होगी। इसके लिए पैडस्टल यानी बेस 35 फीट का बनाया गया है। कुल मिलाकर यह स्तंभ 60 फीट ऊंचा है। बिहार के ‘लोगो’ से लिए गए इस पीपल के पेड़ में 243 पत्ते हैं, जो बिहार विधानसभा के पक्ष-विपक्ष मिलाकर 243 सदस्यों का प्रतीक है। बिहार ‘लोगो’ का पेड़, महाबोधि वृक्ष है। पैडस्टल पिंक स्टोन का होगा। पूरा शताब्दी पेड़ ब्रॉन्ज का तैयार किया गया है। इसके चारों ओर ब्रॉन्ज के चार स्वास्तिक चिह्न हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इसके डिजाइन वाले मॉडल का लोकार्पण किया था। इसे मूर्तिकार अमृत प्रकाश साह और जीतू ने तैयार किया है। अमृत प्रकाश पटना आर्ट कॉलेज के पासआउट हैं और साहेबगंज के रहने वाले हैं।

बिहार विधानसभा परिसर में बीती रात की गई लाइटिंग।

बिहार विधानसभा परिसर में बीती रात की गई लाइटिंग।

live e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4b8e0a4ade0a4be e0a4ae 3

पीएम को दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस की तरफ से सख्त और कड़े इंतजाम किए गए हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा जाने वाला रास्ता हो या फिर समारोह स्थल या इसके चारों तरफ के आसपास का एरिया। हर जगह कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं। इसके लिए 250 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अफसर और 1 हजार जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही शहर के 10 रुट शाम 4 बजे से बंद हो गए हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले रुट प्लान को जरूर देख लें।

एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा:आज आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाम 4 बजे से बंद हो जाएंगे शहर के 10 रूट

READ More...  बिहार के सरकारी स्कूलों में गुरुजी ठोक रहे खैनी:हावर्ड यूनिवर्सिटी के सर्वे में बड़ा खुलासा, तंबाकू मुक्त शिक्षा के लिए मॉडल तैयार

देवघर में PM मोदी:बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की; कहा- पहले शिलान्यास होता था, पत्थर लटके रहते थे, हमारा काम बोलता है

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)