local talent e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4bfe0a4afe0a587 e0a4b5e0a4bfe0a482e0a4a7e0a58de0a4af e0a495e0a587 e0a496e0a587e0a4b8e0a4bee0a4b0
local talent e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4bfe0a4afe0a587 e0a4b5e0a4bfe0a482e0a4a7e0a58de0a4af e0a495e0a587 e0a496e0a587e0a4b8e0a4bee0a4b0

आशुतोष तिवारी

रीवा. सोशल मीडिया लोगों के लिए केवल मनोरंजन और जानकारी देने वाला माध्यम ही नहीं है, बल्कि इसने आम लोगों और लोकल टैलेंट को एक अलग पहचान दी है. अपने अनोखे कंटेंट के बदौलत स्थानीय कलाकार लोकप्रिय हो रहे हैं. सोशल मीडिया की ताकत ने कई लोकल कलाकारों को स्टार बना दिया है, और इससे वो अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के रीवा में एक लोकल कलाकार का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस कलाकार का नाम दीपक सिंह है. दीपक रीवा जिले के मंनगवा तहसील अंतर्गत बेलवा गांव के रहने वाले हैं. रीवा में लोग इन्हें विंध्य का ‘खेसारी लाल’ कहते हैं.

दीपक सिंह भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल की नकल करते करते रीवा ही नहीं, बल्कि पूरे विंध्य के स्टार बन गए हैं. सोशल मीडिया में लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम में दीपक सिंह के लाखों फॉलोअर्स हैं. खुद भोजपुरी स्टार खेसारी लाल दीपक को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

दीपक खेसारी लाल की तरह एक्टिंग करने की कोशिश करते है. खेसारी लाल से कई बार दीपक की वीडियो कॉल पर बात हो चुकी है. दीपक बताते हैं कि वो भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के बहुत बड़े फैन हैं. वो उनकी लाइफस्टाइल को कॉपी करने की कोशिश में लगे रहते है और इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाते है. लोग दीपक की वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

दीपक सिंह बघेली बोली में भी कंटेंट क्रिएट कर चुके हैं. उन्हें बचपन से बॉडी और वीडियो दोनों बनाने का शौक था, लेकिन इन्हें पहचान खेसारी लाल की एक्टिंग की नकल करने से मिली है.

READ More...  मणिपुर पाला बदलने पर BJP पर बरसे CM नीतीश, कहा- 2024 में विपक्ष 50 सीटों पर समेट देगा

Tags: Khesari lal, Mp news, Rewa News, Social media

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)