lpg cylinder price e0a495e0a4ac e0a4b8e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be e0a4b9e0a58be0a497e0a4be e0a497e0a588e0a4b8 e0a4b8e0a4bfe0a4b2e0a587e0a482
lpg cylinder price e0a495e0a4ac e0a4b8e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be e0a4b9e0a58be0a497e0a4be e0a497e0a588e0a4b8 e0a4b8e0a4bfe0a4b2e0a587e0a482 1

नई दिल्ली. बढ़ती गैस सिलेंडर (LPG gas Cylinder Price) की कीमत कई बार लोगों के बजट को भी बिगाड़ देती है. लोग काफी वक्त से गैस सिलेंडर के दाम सस्ते करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अगर सिलेंडर के दाम कम होते हैं तो ये लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर हो सकती है. इसी बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में ईंधन की कीमत कम होती है तो एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं.

उन्होनें बताया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर “और भी किफायती दरों” पर बेचे जा सकते हैं, अगर ईंधन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 750 डॉलर प्रति मीट्रिक टन की मौजूदा कीमत से नीचे आती है. लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ ही कई मसले उठे. उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमत “विभिन्न कारकों” द्वारा निर्धारित की जाती है.

ये भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर को DigiYatra ऐप में हुई दिक्कत, यूजर्स को दी ये सलाह, यूजर ने भी दिया गजब रिप्लाई

दिल्ली में 1053 रुपये गैस के दाम
लोकसभा में घरेलू एलपीजी की कीमत पर डीएमके सांसद कलानिधि वीरास्वामी के सवाल का जवाब देते हुए, पुरी ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है, विशेष रूप से सबसे कमजोर वर्ग के लोगों के लिए. पुरी ने कहा कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) दिल्ली में 1053 रुपये है.

READ More...  भूल भुलैया की मंजुलिका को देखने की चाह, आदमी ने किया कुछ ऐसा, कि लोग बोले मुझे भी वहीं होना चाहिए था

सरकार ने नहीं बढ़ाए दाम
सऊदी अरब में गैस के दामों में 330 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन सरकार ने उसकी तुलना में रसोई गैस के दामों में बहुत कम बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर सऊदी अरब में गैस की कीमतों में कमी दर्ज की जाती है तो इसका असर देश में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर भी दिखेगा.

ये भी पढ़ें: क्या आपने भी कराई है किसी बैंक में FD, कब कितना और कैसे काटता है TDS, क्या हैं इससे जुड़े नियम

इन लोगों को मिल सकती है सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पहले के समय में हर व्यक्ति को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. अगर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू हो जाए तो किसे मिलेगी? आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो सरकार सबसे पहले गरीब लोगों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना शुरू करेगी.

Tags: Business news in hindi, LPG, LPG gas, LPG Gas Cylinder, LPG Price

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)