lunawada assembly election 2022 e0a4b2e0a582e0a4a3e0a4bee0a4b5e0a4bee0a4a1e0a4bce0a4be e0a495e0a587 e0a489e0a4aa e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5
lunawada assembly election 2022 e0a4b2e0a582e0a4a3e0a4bee0a4b5e0a4bee0a4a1e0a4bce0a4be e0a495e0a587 e0a489e0a4aa e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 1

हाइलाइट्स

पुराने चेहरों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जताया भरोसा
15 साल से भाजपा की नहीं हो पाई एंट्री
इस बार चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी भी उतरी

लुणावाड़ा. गुजरात व‍िधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में 1 और 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का भी ऐलान हो चुका है. इसके बाद राजनीत‍िक दल सभी सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट मह‍ीसागर ज‍िला (Mahisagar District) और पंचमहल संसदीय क्षेत्र (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत लुणावाड़ा व‍िधानसभा सीट (Lunawada Assembly Seat) भी है जहां पर भाजपा और कांग्रेस (Congress) ने बारी-बारी से अध‍िकांश चुनाव जीते हैं.

इस सीट पर 2017 में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी राठोड रतनसिंह मगनसिंह ने जीत दर्ज की थी, लेक‍िन 2019 के उप-चुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ में आ गई थी. इस बार कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों ही जीत दर्ज करने को आतुर हैं इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे.

साल 2017 का चुनाव BJP के जिग्नेशकुमार अंबालाल सेवक (Jigneshkumar Ambalal Sevak) ने जीता था. इस सीट पर कांग्रेस ने गुलाब सिंह और आम आदमी पार्टी ने नटवरसिंह सोलंकी (Natwarsinh Solanki) को चुनावी दंगल में मौका द‍िया है. सीट पर इस बार क‍िसका कब्‍जा होगा, यह तो आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे.

Bhavnagar Rural Assembly Election 2022: भावनगर ग्रामीण सीट BJP का गढ़, लगेगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल?

READ More...  कड़ाके की सर्दी में स्‍कूल जा रहे बच्‍चे, पेरेंट्स ने पूछा-टैबलेट किसलिए दिए हैं?

इस सीट पर 2019 में उप-चुनाव (By Election) हुए थे. इस चुनाव में भाजपा के जिग्नेशकुमार अंबालाल सेवक (Jigneshkumar Ambalal Sevak) को 67,391 वोट म‍िले थे और कांग्रेस के गुलाब स‍िंह (Gulabsinh Chauhan) को दूसरे स्थान पर 55,439 मत पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 11,952 वोटों का रहा था. साल 2017 के चुनाव में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी राठौड रतनसिंह मगनसिंह ने 3,200 वोटों के मार्ज‍िन से पटेल मनोजकुमार रायजीभाई को हराया था. इससे पहले 2012 और 2017 में इस सीट पर कांग्रेस का कब्‍जा रहा था. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने अध‍िंकाश चुनाव बारी-बारी से जीते हैं.

लूणावाड़ा सीट पर 2.88 लाख से ज्‍यादा मतदाता

लूणावाड़ा व‍िधानसभा सीट (Lunawada Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 288257 है. इनमें 147504 पुरूष और 140673 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 3 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.

पंचमहल लोकसभा सीट पर BJP का 15 साल से कब्‍जा

लूणावाड़ा व‍िधानसभा सीट (Lunawada Assembly Seat) मह‍ीसागर ज‍िला (Mahisagar District) और पंचमहल लोकसभा सीट (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी रतनसिंह मानस‍िंह राठौड (Ratansinh Magansinh Rathod) सांसद चुने गए थे. भाजपा के रतनसिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई (Khant Vechatbhai Kuberbhai) को 4,28,541 मतों के अंतराल से हराया था.

READ More...  आजमगढ़ उपचुनाव: सपा नेता अबू आजमी के बिगड़े बोल, कहा- ठुमके मारने वाले की नहीं, अच्‍छे आदमी की जरूरत

2019 के आम चुनाव में भाजपा के रतनसिंह को 7,32,136 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई को 3,03,595 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में पंचमहल संसदीय क्षेत्र से भाजपा के चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में भी चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद चुने गए थे.

राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव

बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.

Tags: Assembly election, Gujarat Elections

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)