maharashtra e0a49ce0a581e0a4b2e0a4bee0a488 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a4b9e0a58be0a4a8
maharashtra e0a49ce0a581e0a4b2e0a4bee0a488 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a4b9e0a58be0a4a8 1

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र के बांधों में इस साल एक जुलाई को जल का 24.07 प्रतिशत भंडार था, जबकि 2021 में यह 32.62 प्रतिशत था.
राज्य में इस साल एक से 15 जुलाई के बीच 2021 की इसी अवधि की तुलना में अधिक बारिश हुई है.
एक जुलाई को बांधों में पानी का भंडार कुल भंडारण क्षमता का 24.07 प्रतिशत था, लेकिन शुक्रवार शाम को यह बढ़कर 53.73 प्रतिशत हो गया.

मुंबई: जून में मौसम शुष्क रहने के बाद महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में जुलाई में हुई भारी बारिश के कारण राज्य भर के बांधों में पिछले एक पखवाड़े में सामूहिक जल भंडार दोगुना हो गया है. राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई को बांधों में पानी का भंडार कुल भंडारण क्षमता का 24.07 प्रतिशत था, लेकिन शुक्रवार शाम को यह बढ़कर 53.73 प्रतिशत हो गया.

कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों, मराठवाड़ा, विदर्भ और राज्य के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश ने बांधों में पानी के भंडार को बढ़ा दिया है और कई छोटे जलाशयों में पानी भर गया है.

जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मौजूदा वर्ष और पिछले वर्षों के तुलनात्मक आंकड़ों से पता चलता है कि इस वर्ष पानी का भंडार न केवल अब तक अधिक है, बल्कि यह तेजी से बढ़ा है. इसका एकमात्र कारण पिछले एक सप्ताह में हुई भारी बारिश है.’’

आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के बांधों में इस साल एक जुलाई को जल का 24.07 प्रतिशत भंडार था, जबकि 2021 में यह 32.62 प्रतिशत था. पिछले एक पखवाड़े में हुई बारिश के बाद शुक्रवार को यह बढ़कर 53.73 प्रतिशत हो गया, जबकि गत वर्ष की इसी अवधि के दौरान जलाशय केवल 35.53 प्रतिशत तक भरे हुए थे.

READ More...  प्रधानमंत्री मोदी के ब्लॉग में जगह पाने वाला अब्बास अब ऑस्ट्रेलिया में बस गया है: प्रह्लाद मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल एक जुलाई को पानी के भंडार का अंतर लगभग आठ प्रतिशत था, लेकिन बारिश के बाद यह अंतर बढ़कर लगभग 18 प्रतिशत हो गया.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ राज्य में इस साल एक से 15 जुलाई के बीच 2021 की इसी अवधि की तुलना में अधिक बारिश हुई है.’’ मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि राज्य में अब तक हुई बारिश इस मौसम में आमतौर पर होने वाली औसत वर्षा की तुलना में अधिक है.

Tags: Maharashtra News, Mumbai News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)