maharashtra mlc elections live e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8 e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b7e0a4a6 e0a495e0a580 10 e0a4b8e0a580e0a49fe0a58be0a482
maharashtra mlc elections live e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8 e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b7e0a4a6 e0a495e0a580 10 e0a4b8e0a580e0a49fe0a58be0a482 1

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए मतदान (Maharashtra MLC Elections Update) सोमवार को चार बजे संपन्न हो गया. सभी पात्र विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें कुछ बीमार विधायक भी थे जिन्हें व्हीलचेयर पर विधानमंडल परिसर में लाया गया. विधान भवन के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना शाम पांच बजे शुरू होगी. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था.

राज्य के विधायकों ने एमएलसी चुनाव में मतदान किया. यूं तो महाराष्ट्र विधानसभा की कुल क्षमता 288 सदस्यों की है लेकिन शिवसेना विधायक रमेश लातके के निधन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो विधायकों- नवाब मलिक और अनिल देशमुख के जेल में बंद होने और अदालत द्वारा उन्हें मतदान की अनुमति नहीं देने के बाद कुल सदस्यों की क्षमता घटकर 285 रह गई है. आइए जानते हैं चुनाव संबंधित ताजा अपडेट

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  दास्तान-गो : चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज क्योंकि उसमें ‘प्राण’ थे