mahie gill bday e0a495e0a4ae e0a489e0a4aee0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a581e0a486 e0a4a5e0a4be e0a4a6e0a587e0a4b5 e0a4a1

हाइलाइट्स

माही का जन्म 19 दिसम्बर 1975 को हुआ था.
अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ से हुई थीं फेमस.

मुंबई. बॉलीवुड में कुछ नाम ऐस हैं, जिनकी कुछ फिल्मों ने काफी ​सुर्खियां बटोरीं थीं. लेकिन बाद में वे समय के साथ कम नजर आने लगे. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं माही गिल (Mahie Gill) . अपनी शुरुआती फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाकर माही काफी चर्चा में रही थीं. आज माही अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.​ फिल्मों के साथ ही माही की पर्सनल लाइफ भी खबरों में रही है. आइए, उनके फिल्मी करियर और निजी जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.

माही गिल का जन्म चंडीगढ़ में पंजाबी जट सिख परिवार में 19 दिसम्बर 1975 को हुआ था. शुरू से ही ए​क्टिंग में रुचि रखने वाली माही ने पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर में मास्टर्स किया है. थिएटर के साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें फिल्म ‘हवाएं’ से ब्रेक मिला था. अनुराग कश्यप ने एक पार्टी में माही को देखा था और वहीं उन्हें फिल्म ‘देव डी’ में लेने का मन बना लिया था. इसके बाद माही ने अपनी प्रतिभा से कई फिल्मों में दर्शकों को आकर्षित किया.

Mahie Gill, Mahie Gill birthday, Mahie Gill movies, Mahie Gill daughter, Mahie Gill personal life, Mahie Gill husband, Mahie Gill news hindi, माही गिल, माही गिल फिल्में, माही गिल बेटी, माही गिल बॉयफ्रेंड, माही गिल शादी

फोटो साभार: माही गिल इंस्टाग्राम

पर्सनल लाइफ पर बात करना पसंद नहीं
खबरों की मानें तो माही ने 17 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी नहीं चल सकी और जल्द ही रिश्ता खत्म हो गया. इसके बाद माही ने कभी शादी नहीं की. हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ में एक और शख्स को जगह दी, जिनके साक वे लिव इन में रहती हैं. माही ने 2019 में जानकारी दी थी कि उनकी एक बेटी वेरोनिका (Veronica) है. इस खबर ने सभी को चौंका दिया था. मा​ही के रिलेशनशिप और बेटी को लेकर काफी चर्चा हुई थी. माही अपने कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करना पसंद नहीं है.

READ More...  Fashion Week: मलाइका अरोड़ा ने रैम्प पर गजरा लगाकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Flashback: प्यार में ‘श्रद्धा’ कम होने पर जब माही गिल और दीपक डोबरियाल ने कर दिए थे लाश के 300 टुकड़े!

माही ने ‘नॉट अ लव स्टोरी’, ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘तूफान’, ‘जंजीर’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी की फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाई है.

Tags: Happy birthday, Mahie Gill

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)