mahindra xuv400 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4be e0a4b2e0a4bee0a4afe0a4be e0a4a8e0a488 e0a487e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49f
mahindra xuv400 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4be e0a4b2e0a4bee0a4afe0a4be e0a4a8e0a488 e0a487e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49f 1

नई दिल्ली. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) ईवी पर से गुरुवार को पर्दा उठ गया. एक बार फुल चार्ज में यह 456 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. टेस्ट ड्राइव दिसंबर में शुरू होगी और ये एसयूवी उसी समय डीलरशिप तक पहुंचेंगी. कीमत की घोषणा और डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी. माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कार से होगा.

कुल लंबाई 4200mm है, जबकि चौड़ाई 1821mm
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 की कुल लंबाई 4200mm है, जबकि चौड़ाई 1821mm है. यह बेस्ट-इन-क्लास व्हीलबेस और बूट क्षमता 2600 मिमी और 378 लीटर के साथ आता है. इसका मतलब हुआ कि आप आराम से पैर फैला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मारुति की कारों पर मिल रही बंपर छूट, 50,000 रुपये तक सस्ती हो गई गाड़ियां

60 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस
Mahindra XUV400 EV में 60 से ज्यादा केन्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. इनमें स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट, मल्टीपल ड्राइविंग मोज, टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें- वाहनों में आगे के साथ-साथ पिछली सीट बेल्‍ट बांधने का है नियम, अब पुलिस बरतेगी सख्‍ती

0-100 kmph की स्पीड महज 8.3 सेकंड में
महिंद्रा एक्सयूवी400, 0-100 kmph की स्पीड महज 8.3 सेकंड में पकड़ लेती है. कार का मोटर 310nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है.

5 रंगों में होगी उपलब्ध
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 रंगों-सैटिन कॉपर फिनिश में ड्यूल टोन रूफ ऑप्शन के साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू में उपलब्ध होगी.

READ More...  UIDAI ने लॉन्च किया नया चैटबॉट 'आधार मित्र', Aadhaar Card से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा मिनटों में

Tags: Mahindra and mahindra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)