
हाइलाइट्स
मकर राशि के जातकों को इस वर्ष जुलाई से सितंबर के बीच प्रमोशन मिल सकता है.
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी.
Makar Career Rashifal 2023: इस साल होगा प्रमोशन या करने पड़ेगा इंतजार? नए साल में बिजनेस में होगी ग्रोथ या होगा नुकसान, ये सब जानने के लिए आप अपना वार्षिक करियर राशिफल पढ़ सकते हैं. राशिफल की मदद से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाला समय आपकी नौकरी या बिजनेस के लिए कितना अनुकूल है. आप इस साल नया बिजनेस शुरू कर पाएंगे या नहीं. इस साल अपनी पसंद का करियर चुन पाएंगे या आपके स्टार्टअप का सपना साकार होगा या नहीं, ये सब आप यहां जान सकेंगे.
मकर राशि के जातक भविष्य में होने वाली तरक्की और नुकसान के बारे में जान सकते हैं. यहां पढ़ें वार्षिक करियर राशिफल और जानें कि आपका आने वाला समय करियर के लिहाज से कैसा रहेगा. साथ ही आप ये भी जान पाएंगे कि इस साल आपको अपने करियर को बेहतर करने के लिए क्या-क्या करने की ज़रूरत रहेगी.
नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा समय
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी. आप अपने काम को लोगों के हिसाब से ना कर अपने हिसाब से करना चाहेंगे, जिससे थोड़ा विरोधाभास तो होगा, क्योंकि लोग चाहेंगे कि आप उनका अनुसरण करें और आप बिल्कुल अलग हटकर काम करेंगे. आप अपने काम से संतुष्ट रहेंगे और अच्छे से अच्छा परफॉर्म करेंगे, जिसकी बदौलत आपको अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे और बढ़िया नतीजे देखने को मिलेंगे.
बढ़ सकती है सैलरी
मकर राशि के जातक इस वर्ष जुलाई से सितंबर माह के बीच प्रमोशन मिल सकता है. सैलेरी में वृद्धि होने के योग भी सितंबर से नवंबर के बीच में बनेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह साल मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. वर्ष की शुरुआत में इनकम तो अच्छी रहेगी, लेकिन आपके पास काफी ज्यादा खर्चों की लिस्ट रहेगी, आप देखेंगे कि इसकी तुलना में इनकम कम है जिसकी वजह से आप परेशानी भी होंगे.
नौकरीपेशा लोगों के लिए रहेगा अच्छा समय
हालांकि आप प्रयास करेंगे और आपको यह समझ में आ जाएगा कि मेहनत करने से आपको लाभ मिल रहा है. मकर राशि के नौकरीपेशा लोग इस साल कोई साइड बिजनेस कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 11:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)