
हाइलाइट्स
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही उत्तरायण प्रारंभ होता है.
मकर संक्रांति पर दान करने से सूर्य, शनि समेत 6 ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं.
Makar Sankranti 2023 Daan: इस साल 2023 में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही उत्तरायण प्रारंभ होता है. मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं या फिर घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लेते हैं. उसके बाद सूर्य देव की पूजा करते हैं. स्नान और पूजा के बाद मकर संक्रांति का दान करते हैं. इस दिन दान करने से कई गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि मकर संक्रांति पर दान करने से सूर्य, शनि समेत 6 ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं. ये सभी ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति पर किन वस्तुओं का दान करना ग्रहों और भाग्य की प्रबलता के लिए उत्तम है.
मकर संक्रांति 2023 दान की वस्तुएं
1. तिल का दान
मकर संक्रांति के अवसर पर हर व्यक्ति को स्नान बाद तिल का दान करना चाहिए. हो सके तो इस दिन आप काले तिल का दान करें. यदि काला तिल नहीं है तो सफेद तिल ही दान करें. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है और शनि दोष भी दूर होता है. कहा जाता है कि जब सूर्य देव मकर संक्रांति पर शनि देव के घर पहुंचे थे तो शनि देव ने काले तिल से उनका स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर फंसा पेंच, कब मनाएं 14 या 15 जनवरी को? जानें क्या है सही तारीख
2. गुड़ का दान
मकर संक्रांति के दिन गुड़ का दान अवश्य करें. इस एक दान से आपके तीन ग्रहों सूर्य, गुरु और शनि के दोष दूर होते हैं. गुड़ को गुरु ग्रह से संंबंधित मानते हैं. सूर्य को प्रबल करने के लिए भी गुड़ का दान होता है. मकर संक्रांति के दिन गुड़ और काले तिल से बने लड्डू का दान किया जाता है.
3. कंबल का दान
मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा के बाद गरीबों को कंबल और गर्म कपड़ों का दान अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में राहु ग्रह से जुड़े दोष दूर होंगे और उसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को सूर्य का गोचर, नए साल में खोलेगा बंद किस्मत, इन 4 राशिवालों को लाभ
4. काली उड़द, हरी मूंग और चावल की खिचड़ी का दान
मकर संक्रांति के दिन आप काली उड़द, हरी मूंग और चावल से बनी हुई खिचड़ी का दान करते हैं तो शनि, गुरु और बुध ग्रह से जुड़े दोष दूर होंगे. काली उड़द का संबंध शनि और हरी मूंग का संबंध बुध ग्रह से है. खिचड़ी में आप हल्दी का उपयोग करते हैं, जो गुरु ग्रह से संबंधित है. इन सभी ग्रहों के दोषों के दूर होने से आपका भाग्य प्रबल होता है. कार्यों में सफलता प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है.
5. चावल का दान
मकर संक्रांति पर यदि आप चावल का दान करते हैं तो चावल चंद्रमा का प्रतीक है. इससे चंद्रमा मजूबत होता है और जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है. चावल दान से चंद्र दोष भी दूर होता है.
यदि आप मकर संक्रांति पर चावल, खिचड़ी, गुड़, काला तिल और कंबल का दान करते हैं तो सूर्य, शनि, बुध, गुरु, चंद्रमा और राहु ग्रह से जुड़े दोष दूर होंगे और भाग्य मजबूत होगा. इन वस्तुओं के अलावा आप अपनी राशि के अनुसार भी वस्तुओं का दान कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Makar Sankranti
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 07:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)