mandvi assembly seat result e0a495e0a581e0a49b e0a4a6e0a587e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a495
mandvi assembly seat result e0a495e0a581e0a49b e0a4a6e0a587e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a495 1

हाइलाइट्स

बीजेपी का गढ़ है कच्छ की मांडवी सीट
इस बार बीजेपी ने बदला है अपना प्रत्याशी
AIMIM की उम्मीदवारी के बाद मुस्लिम वोट बंटने की आशंका

Mandvi Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. कच्छ जिले की सभी सीटों में मतदान पहले चरण में 1 दिसंबर को हुए थे. मांडवी सीट पर भी 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. कच्छ जिले में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. मांडवी सीट सामान्य है. इस बार यहां से भाजपा (BJP) ने अपने जीते उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जडेजा (Virendra Sinh Jadeja) का टिकट काटकर अनिरुद्ध भाईलाल दवे (Aniruddh Dave) को मैदान पर उतारा. वहीं कांग्रेस (Congress) ने यहां से राजेन्द्र सिंह जडेजा (Rajendra Singh Jadeja) को और आप (AAP) ने कैलाश गढ़वी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.

2017 में बीजेपी ने मारी थी बाजी
मांडवी सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जडेजा (Virendrasinh Jadeja) ने कांग्रेस उम्मीदवार गोहिल शक्तिसिंह हरिश्चन्द्र सिंह (Gohil shaktisinh Harischandrsinh) को 9 हजार से अधिक वोटों से हराया था. 2017 में यहां बीजेपी का वोट शेयर 49.34% रहा. मांडवी में मुस्लिम वोटरों की तादाद भी अच्छी खासी है. यहां से AIMIM और आप के चुनावी मैदान में होने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया.

मुस्लिम वोटर 50 हजार से अधिक
मांडवी सीट में मुस्लिम मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में हैं. यहां टोटल 2,57,422 मतदाता हैं. जिसमें पुरूष वोटर 1,32,001 महिला वोटर 1,25,420 और एक अन्य वोटर है. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50 हजार से ज्यादा है. इसके अलावा यहां दलित, राजपूत और पाटीदार मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है.

READ More...  गुजरात: हत्या के बाद अपने बेटे का ग्राइंडर से छोटे-छोटे टुकड़े करने वाला पिता अब हुआ गिरफ्तार

Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)