
हाइलाइट्स
मंगल आज से लेकर 10 मई 2023 तक मिथुन राशि में ही विद्यमान रहेंगे.
मंगल के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप मंगलवार का व्रत रखें.
Mangal Margi 2023: मंगल ग्रह आज 13 जनवरी को सुबह 04 बजकर 25 मिनट पर वृष राशि में मार्गी हुए हैं. उसके बाद आज ही सुबह 05 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने लगे हैं. मंगल आज से लेकर 10 मई 2023 तक मिथुन राशि में ही विद्यमान रहेंगे. मंगल के मार्गी होने से सभी 12 राशियों के जीवन में बदलाव आएगा, लेकिन चार राशि के जातकों के जीवन में मंगल के कारण अमंगल हो सकता है. उन राशि के लोगों को मंगल से जुड़े उपायों को करना चाहिए. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं मंगल मार्गी के नकारात्मक प्रभाव और उससे बचने के उपाय.
मंगल मार्गी 2023 चार राशिवाले संभलकर रहें
1. वृष राशि: मंगल के मार्गी होने से आपके स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. आपको अपने खान-पान में बदलाव करने की जरूरत होगी. बाहर की चीजों को न खाएं. स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपके पैसे खर्च हो सकते हैं.
2. मिथुन राशि: मंगल का मार्गी होना आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकता है. जीवनसाथी के साथ मतभेद से वाद विवाद की स्थिति आ सकती है. ऐसे में आप अपने वाणी पर संयम रखें और धैर्य के साथ मामलों का निपटारा करें. बातों को ज्यादा बढ़ाने से आपके रिश्ते खराब होंगे, ऐसे में उन स्थितियों से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 13 जनवरी को बुध का उदय, चमकाएगा इन 3 राशिवालों की किस्मत, खूब होगी उन्नति
3. तुला राशि: आपके राशि के जातकों को यात्रा में सावधान रहने की जरूरत है. यदि आप स्वयं वाहन चलाते हैं तो सतर्क रहना होगा. लंबी दूरी की यात्रों को अपने वाहन से करने से बचें. सार्वजनिक वाहन जैसे ट्रेन, बस आदि का उपयोग करें. आपको भी अपने वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो कार्य स्थल पर कर्मचारियों और अधिकारियों से विवाद हो सकता है, जिससे आपकी ही हानि होगी.
4. वृश्चिक राशि: मंगल के मार्गी होने से आपकी राशि के जातकों के व्यवहार में बदलाव आ सकता है. आप क्रोध और आवेश में ज्यादा रहेंगे. इससे काम खराब होगा और आपकी छवि भी खराब होगी. आपको योग और प्राणायाम करना चाहिए. इससे क्रोध पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी.
मंगल के ज्योतिष उपाय
1. मंगल के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आपको लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को शुक्र का राशि परिवर्तन, इन राशिवालों को मिलेंगी सुख-सुविधाएं, लव मैरिज योग भी
2. पूजा के समय आपको मंगल के बीज मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का जाप करें. इससे मंगल का दुष्प्रभाव खत्म होगा.
3. यदि आपको मंगल अधिक परेशान करता है तो बाबा काल भैरव की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें. काल भैरव तंत्र मंत्र के देवता हैं, उनकी पूजा से सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं.
4. मंगल के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप मंगलवार के दिन मंगल ग्रह से जुड़ी वस्तुओं जैसे लाल मसूर, लाल वस्त्र, लाल फूल आदि का दान करें. इससे लाभ होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 07:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)