
नई दिल्ली. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए एक और मौका आने वाला है. दरअसल, मैनफोर्स (Manforce) कंडोम और प्रेग्नेंसी किट प्रेगा न्यूज (Prega News) बेचने वाली दिग्गज फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. निजी इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) के निवेश वाली मैनकाइंड फार्मा ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करवाए हैं.
दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर्स, मौजूदा निवेशकों और शेयरधारकों की 4,00,58,884 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है. ओएफएस में रमेश जुनेजा और राजीव जुनेजा क्रमश: 37,05,443 और 35,05,149 शेयरों की बिक्री करेंगे जबकि शीतल अरोड़ा द्वारा 28,04,119 शेयरों की बिक्री की जाएगी.
इसके अलावा केयर्नहिल सीआईपीईएफ द्वारा 1,74,05,559 शेयर, केयर्नहिल सीजीपीई द्वारा 26,23,863 इक्विटी शेयर, बेज लिमिटेड द्वारा 99,64,711 शेयर और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट द्वारा 50,000 शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी को प्रस्ताव से कोई आय प्राप्त नहीं होगी. दस्तावेजों के मुताबिक, सभी आय बिक्री करने वाले शेयरधारकों को मिलेगी. कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.
कंपनी के बारे में जानिए
मैनकाइंड फार्मा प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन्स, ओटीसी प्रोडक्ट्स और वेटर्नियरी मेडिसिन बनाती है. इसके टॉप ब्रांड की बात करें तो प्रेगा न्यूज, मैनफोर्स, अनवांटेड-21, एक्नेस्टार, रिंगआउट, गैस-ओ-फास्ट और कब्जएंड के तहत अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है. कंपनी के वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसमें 14 हजार से अधिक कर्मी काम करते हैं और इसका कारोबार अमेरिका, श्रीलंका, कंबोडिया, केन्या, कैमरून, म्यांमार और फिलीपींस समेत 34 देशों में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 18:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)