
हाइलाइट्स
बलेनो भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है.
बलेनो के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 7.50 लाख रुपये है.
नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में कई एडवांस फीचर्स हैं.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. 2015 में पहली बार लॉन्च की गई बलेनो के लिए 7 साल बाद यह पहला मौका था, जब कंपनी ने इसे 2022 में अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया था. 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन को पुराने के मॉडल के मुकाबले कई अपडेट्स के साथ उतारा गया था.
अगर आप भी मारुति सुजुकी बलेनो खरीदना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹99 हजार के डाउनपेमेंट के साथ कार का बेस मॉडल Sigma MT खरीद सकते हैं. इस डाउन पेमेंट से साथ 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको करीब 10 रुपये EMI यानी मासिक किस्त देनी होगी. बता दें कि बलेनो के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 7.50 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- हेलमेट होने पर भी कट सकता है ₹1,000 का चालान! क्या कहता है नया नियम?
6 कलर में खरीद सकते हैं कार
नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल दी गई है. इस प्रीमियम हैचबैक की ग्रिल अब ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएल से लैस है और इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स भी हैं. इसके अलावा, इसे 6 रंगों में पेश किया गया हैं. इसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ओपुलेंट रेड और लक्स बेज का ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें-₹80 हजार सस्ता मिल रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहले पूरी करनी होगी ये शर्त
कई एडवांस फीचर्स से लैस है कार
फेसलिफ्ट Baleno में कई एडवांस फीचर्स हैं. यह Android Auto, Apple CarPlay और 40+ कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ एक नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्पोर्ट करता है. कुछ अन्य विशेषताओं में एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट आदि जैसे सुरक्षा उपकरण शामिल हैं. हालांकि, बेस मॉडल में इसमें से ज्यादातर फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे.
इन कारों को देती है टक्कर
मारुति सुजुकी नई बलेनो को चार ट्रिम स्तरों में पेश कर रही है. वे सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा हैं. नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट की कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होती हैं और ये एक्स-शोरूम 9.49 लाख रुपये तक जाती हैं. इसमें आपको सीएनजी मॉडल का ऑप्शन भी मिल जाता है. कोई भी 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस प्रीमियम हैचबैक को बुक कर सकता है. यह Hyundai i20, Honda Jazz, Tata Altroz आदि को टक्कर देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News, Car Discounts Offers, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 14:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)