
हाइलाइट्स
2023 Aura फेसलिफ्ट पेट्रोल और CNG पावरट्रेन में आती है.
इस कार को भी i10 की तरह E20 फ्यूल पर भी चला सकते हैं.
2023 ऑरा में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को बंद कर दिया है.
Hyundai Aura: हुंडई इंडिया ने 2023 ऑरा फेसलिफ्ट को देश में 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया है. 2023 Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की तरह इसे भी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के रूप में फर्स्ट-इन-सेगमेंट 4 एयरबैग के साथ लॉन्च किया गया है. 2023 Aura फेसलिफ्ट पेट्रोल और CNG पावरट्रेन में आती है. खास बात यह है कि इस कार को भी i10 की तरह RDE के नए नियम और E20 फ्यूल के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
2023 ऑरा फेसलिफ्ट में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट बंपर पर नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स (DRLs) हैं, जिन्हें बड़ा रूप देने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है. कार में 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डोर हैंडल के बाहर क्रोम का डिजाइन मिलता है. रियर प्रोफाइल में विंग स्पॉइलर और क्रोम गार्निश है जो इसे अपमार्केट लुक देता है.
ये भी पढ़ें- ₹25,000 के जुर्माने से बचना है तो गाड़ी में करें ये बदलाव, 3 गलतियां पड़ जाएंगी भारी
CNG के साथ भी खरीद सकेंगे कार
2023 ऑरा में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को बंद कर दिया है. इसमें अब 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल प्लस सीएनजी और 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 83PS की पावर और 113 8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसे 5-स्पीड MT या AMT के साथ खरीदा जा सकता है. सीएनजी के साथ चलाने पर इसका इंजन आउटपुट 69PS और 95.2Nm पीक टॉर्क रह जाता है.
ये भी पढ़ें- Fortuner से कम नहीं है ये सस्ती SUV, कम बजट में फुल स्वैग, पेट्रोल भी पीती है कम
अंदर का डिजाइन भी है नया
ऑरा को अंदर से भी काफी अपडेट किया गया है. केबिन में ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट, लैदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, गियर नॉब पर क्रोम फिनिश, पार्किंग लीवर टिप के साथ-साथ डोर हैंडल के अंदर मेटल फिनिश और ऑरा ब्रांडिंग के साथ नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसा नया डिजाइन मिलता है.
अब शानदार मिलेंगे फीचर्स
2023 हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, फुटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, फास्ट यूएसबी चार्जर – टाइप सी, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑडियो और ब्लूटूथ के लिए स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, स्मार्ट की के साथ 3.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़े गए हैं. इसके अलावा कार में अब पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और वॉयस रिकॉग्निशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखना को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Cng car, Hyundai, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 14:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)